कुंभ मेले की तर्ज पर होगी कांवड़ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्थाः डीआईजी आलोक कुमार

बुलन्दशहर। विकास प्राधिकरण के सभागार में आयोजित बैठक में कावड़ मेले को सकुशल एवं दुर्घटनारहित करवाने के उद्देश्य से मंडलायुक्त अनीता सी0 मेश्राम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक रेंज के आईजी आलोक सिंह ने कहा कांवड़ मेले को सभी अधिकारी आपसी सामंजस्य बनाते हुए कुम्भ मेले की तर्ज पर सम्पन्न करायें। उन्होंने कहा कि कावड़ मेले को बिना किसी दुर्घटना के सम्पन्न कराये जाने की जिम्मेदारी प्रशासन की है।
उन्होंने कांवड यात्रा के दौरान सभी एटीएम में आवश्यक धनराशि उपलब्ध कराने के लिए एलडीएम को निर्देश भी दिये। उन्होंने विभागीय अफसरों को निर्देश दिये कि कोई भी छोटी सी छोटी घटना घटित होने पर तत्काल मौके पर पहुचें, जिससे घटना बड़ा रूप न ले सके।
मंडलायुक्त अनीता सी.मेश्राम ने जनपद के प्रशासनिक अफसरों को निर्देशित किया कि कावंड़ यात्रा मार्ग पर स्थित मीट व शराब की दुकानों को तत्काल बन्द करवा दें। इस अवसर पर जनपद के सभी एसडीएम, सीओ सहित जिला स्तरीय अधिकारी मुख्य रूप से मौजूद रहे।