16 खान अधिकारियों के तबादले

16 खान अधिकारियों के तबादले
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। भूतत्व एवं खनिजकर्म निदेशालय उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार 16 खान अधिकारियों के तैनाती स्थल में परिवर्तन किया गया है। जारी ट्रांसफर सूची के अनुसार रंजीत निर्मल को मुख्यालय लखनऊ से जालौन, राज कुमार संगम को अलीगढ़ से चित्रकूट, अनन्त कुमार सिंह को सोनभद्र से अलीगढ़, मिथलेश कुमार पाण्डेय को चित्रकूट से फतेहपुर, सौरभ गुप्ता को फतेहपुर से रामपुर, राम पदारथ सिंह को ललितपुर से कौशाम्बी, राज रंजन को कौशाम्बी से बहाराइच, विकास सिंह परमार को बहराइच से वाराणसी, शशांक शर्मा को वाराणसी से मुख्यालय लखनऊ, दिनेश कुमार को कानपुर नगर से बाराबंकी, लालता प्रसाद को बाराबंकी से मुख्यालय लखनऊ, अजय कुमार यादव को मुरादाबाद से कानपुर नगर, वशिष्ठ यादव को हरदोई से मुरादाबाद, पंकज कुमार सिंह को सहारनपुर से मिर्जापुर, आर0बी0सिंह को मिर्जापुर से माजियाबाद व आशीष कुमार को गाजियाबाद से सहारनपुर भेजा गया है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top