मुस्लिम राजपूत के मेधावियों का अलंकरण 7 जुलाई को

मुस्लिम राजपूत के मेधावियों का अलंकरण 7 जुलाई को
  • whatsapp
  • Telegram

जानसठ। सिखेड़ा में आयोजित मुस्लिम राजपूत वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक में 7 जुलाई को प्रस्तावित बच्चों के प्रोग्राम को सफल बनाने पर जोर दिया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रो. डॉ. इबनेसुउद व संचालन मंडल अध्यक्ष फारूक तोमर ने किया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सयोंजक राव अब्दुल सत्तार मुख्य रूप से मौजूद रहे।

निकवर्ती ग्राम सिखेड़ा में मुस्लिम राजपूत वेलफेयर एसोसिएशन की मीटिंग का आयोजन संगठन के मेरठ मंडल अध्यक्ष फारूक तोमर के आवास पर किया गया। संगठन के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय संयोजक राव अब्दुल सत्तार ने मीटिंग में कहा कि मुस्लिम राजपूत बिरादरी शिक्षा में पीछे है, जिसको लेकर उन्होंने बिरादरी के लोगो को शिक्षा के लिए जागरूककरने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि हमारा संगठन हर साल मुस्लिम राजपूत बिरादरी के 10वीं व 12वीं में पास हो के वाले बच्चों को सम्मानित करते है, इसलिए इस साल भी 7 जुलाई 2019 को सम्राट इंटर कॉलेज में मुस्लिम राजपूत वेलफेयर एसोसिएशन ऐसे सभी बच्चों को सम्मानित करेगी। मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे डॉ॰ इब्नेसूउद साहब ने अपील की, कि वे अपने10वीं व 12वीं पास होने वाले बच्चों की मार्कशीट की फोटोकापी 4 जुलाई तक संगठन कर पदाधिकारी के पास जमा कर दें। इस मौके पर जनाब राव इरशाद, जनाब राव आरिफ, डॉ॰ जुल्फिकार, जनाब डॉ॰ सरफराज, जनाब राव खलील, जनाब मुसर्रफ, जनाब राव इरशाद, सदर ब्लॉक अध्यक्ष जनाब नाजिम चैहान, महासचिव प्रभारी जनाब नाजिम राव, जनाब नईम चैधरी, जनाब मास्टर हसीन आलम, जनाब इरशाद, जनाब राव भुरा प्रधान, युवा जनाब हनीफ राणा, वरिष्ठ कार्यकर्ता जनाब अंजार राणा, जनाब राव नासिर, जनाब राव शरीफ आदि उपस्थित रहे।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top