पुणे में दीवार ढहने से 17 लोगों की मौत, कई घायल

पुणे में दीवार ढहने से 17 लोगों की मौत, कई घायल
  • whatsapp
  • Telegram

पुणे। महाराष्ट्र के पुणे में इमारत की दीवार गिरने से बड़ा हादसा हो गया। बीती रात यहां के कोंढवा में दीवार गिरने से 17 लोगों की मौत हो गई, कई अन्य घायल हो गए हैं। राहत और बचाव का कार्य जारी है। पुणे के तालाब मस्जिद इलाके में देर रात हुए हादसा की वजह भारी बारिश बताई जा रही है। यहां की एक आवासीय सोसायटी में निर्माण कार्य चल रहा था, जिसके बगल में ही मजदूरों के रहने के लिए कच्चे घर बने हुए थे। पार्किंग से लगा हुआ इमारत का एक हिस्सा गिर गया, जिससे यह हादसा हुआ। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। कई कारें भी मजदूरों के घरों पर आकर गिर गई।



इसी तरह से ठाणे में भी देर रात कई जगहों पर पेड़ गिरने के मामले सामने आए। भारी बारिश की वजह से अंबरनाथ में शिवाजी चैक पर ऑटो रिक्शा स्टैंड पर पेड़ गिरने से 3 लोग घायल हो गए।

बता दें कि महाराष्ट्र के मुंबई, ठाणे, कल्याण, पालघर और आसपास के जिलों में हुई जोरदार बारिश से जगह-जगह पानी भरने से बीएमसी के नाला सफाई के दावों की पोल खुल गई है। इस दौरान करंट लगने से तीन लोगों की मौत हो गई है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top