जिलाधिकारी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ किया कांवड मार्ग का निरीक्षण

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार ने आज अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कांवड मार्ग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को जो खामियां नजर आयी, उन्हें दुरूस्त करने के सम्बन्धित को निर्देश दिये।
जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने कहा कि कहा कि कांवड यात्रा को कुम्भ के पैटर्न पर सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया जाये। उन्होने निर्देश दिये कि कांवडियों के स्वागत के लिए भव्य स्वागत द्वारा बनाये जाये। उन्होने कहा कि कांवड यात्रा को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने तथा शिव भक्त कांवडियों को किसी भी प्रकार की कठिनाई नही होने दी जायेगी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि कांवडियों के लिए हर सम्भव सुविधा उपलब्ध करायी जाये। जिलाधिकारी ने बरला, छपार, भूराहेडी चैकपोस्ट, पुरकाजी होते हुए सिसौना, बझेडी फाटक अन्डरपास, मदीना चैक, अहिल्याबाई चैक, शिवचैक से मीनाक्षी चैक तक कांवड मार्ग का भ्रमण किया। उन्होने कहा कि जनपद की सीमा से गुजरने वाले श्रद्धालु जनपद के अतिथि है। सभी धर्म और वर्ग के लोग सेवाभाव से श्रद्धालुओं की मदद करते है औैर उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई नही होने देते। उन्होने बझेडी अंडरपास का भी निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि बारिश में अन्डरपास में पानी की निकासी का उचित इन्तजाम किया जाये, पानी को रूकने न दिया जाये। उन्होने अन्डरपास के दोनो ओर व रेलवे लाईन की ओर बेरिकेटिंग कराये जाने के भी निर्देश दिये।
जिलाधिकारीअजय शंकर पांडेय ने कहा कि कांवडियों को मोटिवेट कराया जायेगा कि नहर पटरी कांवड मार्ग का उपयोग करे। उन्हेाने निर्देश दिये कि नहर पटरी पर लाइट, पानी, टैन्ट सभी आवश्यक सुविधाएं श्रद्धालुओ को उपलब्ध करायी जाये। शिविरों के साथ साथ पुरूष एवं महिला शौचालयों की अलग-अलग व्यवस्था कराये। कांवडियों की हर सुविधा का ध्यान रखा जायेगा। कांवड मार्ग पर सीसीटीवी कैमरें, नहर के पास बोट की व्यवस्था एवं गोताखोरो की रहेगी तैनाती भी रहेगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि कांवड यात्रा को शांतिपूर्ण एवं सदभाव के वातावरण में सम्पन्न कराना उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को जनपद की सीमा के अन्तर्गत किसी प्रकार की कठिनाई नही होने दी जायेगी। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखा जाये। उन्हेाने निर्देश दिये कि यह सुनिश्चित कराया जाये कि शिविर संचालकों द्वारा कांवडियों की मद्द के लिए लगाये गये शिविर सभी मानक एवं शर्ते पूर्ण करते हो।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार, प्रभारी सीडीओ महेन्द्र प्रसाद, एसपी सिटी सतपाल अंतिल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार सहित सभी सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।