सिद्धार्थ नाथ सिंह ने ई डिस्ट्रिक्ट परियोजना के अंतर्गत जनपद मेरठ के लेखपालों को किया लैपटॉप वितरण

सिद्धार्थ नाथ सिंह ने ई डिस्ट्रिक्ट परियोजना के अंतर्गत जनपद मेरठ के लेखपालों को किया लैपटॉप वितरण
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। देश के हर नागरिक को हर सुविधा आसानी से मिल सके और हम उसे टेक्नोलॉजी के साथ कैसे जोड़़ सकें इस दिशा में राजस्व लेखपालों को लैपटॉप का वितरण किया जाना बहुत बड़ा कदम है। इस विषय में प्रधानमंत्री मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने और मुख्यमंत्री योगी के उस सपने के क्रियान्वयन की जितनी भी तारीफ की जाए कम है। उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह आज ई डिस्ट्रिक्ट परियोजना के अंतर्गत जनपद मेरठ के लेखपालों को लैपटॉप वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सहभागिता कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होने गुड गवर्नेंस के सिद्धांतों को टेक्नॉलॉजी के सिद्धांतों के साथ जोड़ते हुए कहा कि जब हम गुड गवर्नेंस की बात करते हैं तो नागरिक प्रथम होते हैं।

मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि दो साल के अंदर राजस्व विभाग का पूरा का पूरा कंप्यूटरीकरण कर दिया गया है। लैपटॉप के सुलभ होने से जब भी लेखपाल गांव जाएंगे तो वह अपने काम को आसानी से अंजाम दे सकेंगे और लोगों को भी डिजिटल इंडिया के माध्यम से सुविधाएं आसानी से मिल सकेंगी। मौके पर ही दस्तावेजों को देख कर उनका परीक्षण किया जा सकेगा। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश में ऑप्टिकल फाइबर केबल लगने के बाद इंटरनेट के नेटवर्क में और तेजी आएगी तब और तेजी से काम होंगे। मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए जवाबदेही और पारदर्शिता को बढ़ावा मिलेगा, राजस्व के कार्यों में तेजी आएगी तथा आवश्यक अभिलेख आसानी से सुलभ हो सकेंगे।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top