आंकडों का संग्रहण व सर्वेक्षण कार्य विषयक 04 दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित

  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। अर्थ एवं संख्या प्रभाग द्वारा ''आंकडों का संग्रहण व सर्वेक्षण कार्य'' विषयक 04 दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए उपयुक्त एवं इच्छुक अभ्यर्थियों द्वारा निर्धारित प्रारूप पर आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। यह प्रशिक्षण लखनऊ स्थित गिरि विकास अध्ययन संस्थान में माह अगस्त, 2019 से माह फरवरी 2020 के मध्य विभिन्न सत्रों में कराया जायेगा। प्रशिक्षण प्राप्त युवक/युवतियाँ अर्थ एवं संख्या प्रभाग तथा अन्य शासकीय विभागों में आवश्यकता पड़ने पर मानदेय के आधार पर सर्वेक्षण कार्य हेतु सर्वसुलभ रहेंगे। यह प्रशिक्षण पूर्णतया आवासीय होगा तथा प्रक्षिणार्थियों से किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जायेगा।

यह जानकारी निदेशक, अर्थ एवं संख्या, उ0प्र0 अरविन्द कुमार पाण्डेय ने आज यहाँ दी है। पाण्डेय ने बताया कि यह प्रशिक्षण प्रदेश के कतिपय जनपदों में उन इच्छुक युवक/युवतियों के लिए आयोजित किया जा रहा है, जो स्नातक उपाधि प्राप्त है और जिनका स्नातक स्तर पर सांख्यिकी/गणित/अर्थशास्त्र अथवा कामर्स में से एक विषय मुख्य रूप से हो।

अरविन्द कुमार पाण्डेय ने बताया है कि प्रशिक्षणार्थियों का निर्धारण सम्बन्धित जनपद के अर्थ एवं संख्याधिकारी द्वारा विकासखण्ड वार (प्रत्येक विकास खण्ड स्तर पर अधिकतम एक प्रशिक्षणार्थी) ''प्रथम आगत-प्रथम पावत'' के आधार पर किया जायेगा। इस प्रशिक्षण के प्राप्त करने का कोई सम्बन्ध सरकारी नौकरी से नहीं है और न ही इसके आधार पर कोई दावा प्रस्तुत किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इच्छुक युवक/युवतियाँ अपने जनपद के विकास भवन स्थित जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय में दिनांक 10 जुलाई, 2019 तक प्रार्थना पत्र जमा कर सकेंगेे। जिन जनपदों से प्रशिक्षणार्थियों का निर्धारण होना है उन जनपदों का विवरण/आवेदन पत्र का प्रारूप/संलग्नकों का विवरण, प्रशिक्षण विषयक विस्तृत जानकारी आदि विभागीय वेबसाइट http//:updes.up.nic.in पर उपलब्ध है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top