उ0प्र0 राज्य भण्डारण निगम के अंशधारियों की 53वीं वार्षिक सामान्य बैठक सम्पन्न

  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। उ0प्र0 राज्य भण्डारण निगम के अंशधारियों की 53 वीं वार्षिक सामान्य बैठक आज निगम के न्यू हैदराबाद स्थित प्रधान कार्यालय सभागार में मुकुट बिहारी वर्मा, सहकारिता मंत्री/अध्यक्ष उ0प्र0 राज्य भण्डारण निगम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक मे राज्य सरकार के प्रतिनिधि विशेष सचिव सहकारिता, जुनीद अहमद, केन्द्रीय भण्डारण निगम के प्रतिनिधि आर0के0बंसल, राम कुमार, क्षेत्रीय प्रबन्धक, के साथ निगम के प्रबन्ध निदेशक श्रीकान्त गोस्वामी उपस्थित थे।

प्रबन्ध निदेशक द्वारा अध्यक्ष एवं दोनों अंशधारियों के प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए अवगत कराया गया कि इस निगम ने वर्ष 2015-16 में सफलता के नये कीर्तिमान स्थापित किये हैं। वर्ष 2015-16 में निगम की औसत भण्डारण क्षमता बढ़कर 38.71 लाख मै0टन हो गयी तथा निगम को रू0 5123.28 लाख का शुद्ध लाभ हुआ। उन्होंने बताया कि अंशधारियों की 53 वीं वार्षिक सामान्य बैठक में 31 मार्च, 2016 को समाप्त हुये वित्तीय वर्ष के लेखों को अंगीकृत किया गया तथा दोनों अंशधारियों यथा- केन्द्रीय भण्डारण निगम व राज्य सरकार को वर्ष 2015-16 हेतु देय लाभांश रु0 1,11,65,000/- व रु0 1,11,65,000/- का चेक प्रदान किया गया।

प्रबन्ध निदेशक उ0प्र0 राज्य भण्डारण निगम श्रीकान्त गोस्वामी ने बताया कि अंशधारियों की बैठक के बाद निगम के संचालक मण्डल की बैठक प्रारम्भ हुई। प्रबन्ध निदेशक ने संचालक मण्डल के समक्ष कुल 09 प्रस्ताव विचारार्थ प्रस्तुत किये गये। संचालक मण्डल द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों पर विचार करते हुए कर्मचारियों के व्यापक हितों को दृष्टिगत रखते हुए निगम के कार्मिकों को उत्पादकता से जुड़ी अधिलाभ (पी0एल0आई0), की सुविधा दिये जाने, भण्डारित खाद्यानो की सुरक्षा हेतु केन्द्रीय भण्डारण निगम की ए0आर0सी0 एवं नियम शर्तो पर एल्युमीनियम फास्फाईड व डेल्टामेथ्रिन क्रय किये जाने एवं निगम में कार्यरत आकस्मिक/संविदा कार्मिको के परिश्रमिक में वृद्धि किये जाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top