पुरकाजी के छपार में किसान पाठशाला आयोजित

मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय व उप निदेशक कृषि मुजफ्फरनगर के निर्देशन में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत पुरकाजी ब्लाक के गांव छपार में आयोजित किसान पाठशाला (द मिलियन फारमर्स स्कूल) में महिलाओं को वन स्टॉप सेंटर, महिला हेल्प लाईन, महिला पुलिस वालंटियर व घरेलू हिंसा जैसे मामलों से पीड़ित महिलाओं की सहायता को लेकर सेवाओं और महिला शक्तिकरण स्कीमों की जानकारी भी दी गयी।
जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय व जिला प्रोबेशन अधिकारी मंजू सिंह के निर्देशन में किसान पाठशाला में महिला कल्याण अधिकारी शिवांगी बालियान ने कहा कि सरकार की भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत जनमानस में लड़कियों की सुरक्षा और शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। शिवांगी बालियान ने महिलाओं को वन स्टॉप सेंटर, महिला हेल्प लाईन, महिला पुलिस वालंटियर व घरेलू हिंसा जैसे मामलों से पीड़ित महिलाओं की सहायता को लेकर सेवाओं और महिला शक्तिकरण स्कीमों की जानकारी भी दी।
उन्होंने कहा कि नारी सम्मान के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार तत्पर है, जिसके तहत उज्जवला योजना, प्रधान मंत्री मुद्रा योजना, प्रधान मंत्री आवास योजना, प्रधान मंत्री मातृत्व वंदना योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना, 1090 वूमैन पावर लाइन, 1098 चाइल्ड हेल्फ लाइन, 181 पारिवारिक हेल्फ लाइन, आशा ज्योति एवं रानी लक्ष्मी बाई आदि की व्यवस्था की गयी है।
बता दें कि किसानों को खेती संबंधित आधुनिक तकनीकियों की जानकारी और सरकार की तरफ से चलाई जा रही खेती-किसानी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश भर में किसान पाठशाला का आयोजन किया जा रहा है।