चेकिंग से बायोडीजल पेट्रोल पंप संचालकों में हड़कंप

जानसठ। उपजिलाधिकारी के निर्देश पर पूर्ति निरीक्षक अनिल कुमार वर्मा द्वारा क्षेत्र में संचालित बायोडीजल पेट्रोल पंपो पर चैकिंग अभियान चलाने से पम्प संचालकों में हड़कम्प मच गया। टीम ने कासमपुर के बायो डीजल पंप मैसर्स किसान फिलिंग सेंटर पर छापामारी करते हुए गत दिवस पेट्रोल पंप संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है।
बंता दें कि उपजिलाधिकारी के निर्देश पर आपूर्ति विभाग टीम ने बायोडीजल पेट्रोल पंपो के भौतिक सत्यापन अभियान चला रखा है। पूर्ति निरीक्षक अनिल कुमार वर्मा नें बायोडीजल पेट्रोल पंप संचालकों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि किसी भी सूरत में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
पूर्ति निरीक्षक अनिल कुमार ने गत दिवस तहसील के कासमपुर में संचालित शमशाद पुत्र नसीम के बायोडीजल पंप पर छापामारी करके मैसर्स किसान फिलिंग सेंटर के संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई है। पूर्ति निरीक्षक अनिल कुमार नें कहा है कि किसी भी बायोडीजल पेट्रोल पंप संचालक को आवश्यक वस्तु अधिनियम का उल्लंघन नहीं करने दिया जाएगा। आपूर्ति विभाग की सख्ती से बायोडीजल पंप संचालकों में हड़कम्प मचा हुआ है।