जनसंख्या नियंत्रण कानून, राम मंदिर निर्माण व धारा 370 को लेकर शिवसेना का प्रदर्शन

जनसंख्या नियंत्रण कानून, राम मंदिर निर्माण व धारा 370 को लेकर शिवसेना का प्रदर्शन
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर। देश के भिन्न-भिन्न हिस्सो से बढ़ती जनसंख्या पर रोक लगाने के लिए आवाज उठने लगी है। कभी किसी राजनीतिक पार्टी द्वारा तो कभी किसी संगठन द्वारा समय-समय पर जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग लगातार की जा रही है।

जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने, राम मंदिर निर्माण व धारा 370 को जम्मू कश्मीर से हटाने के लिए शिवसेना ने आज कचहरी परिसर में डीएम कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया।

शिवसेना जिला प्रमुख नरेंद्र पवार, शहर प्रमुख देवेंद्र चैहान के नेतृत्व में आज शिवसेना के सैकड़ों कार्यकर्ता प्रकाश चैक स्थित जिला कार्यालय से नारेबाजी करते हुए कचहरी परिसर तक पहुंचे, जहां पहुंचकर उन्हें राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया।

राष्ट्रपति के नाम दिये इस ज्ञापन में उन्होंने मांग की कि देश में जनसंख्या दिनोंदिन बढ़ रही है, इसलिए जल्द से जल्द भारत सरकार द्वारा जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू किया जाए, ताकि देश की बढ़ रही जनसंख्या पर रोक लग सके। उन्होंने जल्द ही राम मंदिर निर्माण के लिए भारत सरकार से अपेक्षा की है। साथ ही साथ जम्मू कश्मीर के बिगड़ते हालात के लिए धारा 370 को जिम्मेदार ठहराते हुए जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने के लिए भी शिवसैनिक जिला प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति से मांग की है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top