सीएमएस आयुष को 4,64,000 रूपये की स्कॉलरशिप

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस के आयुष कुमार द्विवेदी को भारत सरकार की किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (केवीपीवाई फेलोशिप) हेतु चयनित किया गया है, जिसके अन्तर्गत आयुष को विज्ञान वर्ग में स्नातक तक की पढ़ाई के दौरान प्रति माह 5,000 स्कॉलरशिप तथा आकस्मिक खर्चे के रूप में 20,000 वार्षिक मिलेगा। इसके उपरान्त, एमएससी स्तर की पढ़ाई के दौरान प्रति माह 7,000 स्कॉलरशिप तथा आकस्मिक खर्चे के रूप में 28,000 वार्षिक मिलेगा। इस प्रकार पाँच वर्षों की उच्चशिक्षा अवधि के दौरान आयुष को 4,64,000 रूपये की स्कॉलरशिप भारत सरकार द्वारा प्रदान की जायेगी। सीएमएस के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि यह फेलोशिप विद्यालयों तथा स्नातक स्तर के छात्रों को रिसर्च कैरियर अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु भारत सरकार की एक अत्यन्त ही महत्वाकांक्षी योजना है जिसका संयोजन भारतीय विज्ञान संस्थान, बंगलोर द्वारा किया जाता है।