सामान्य श्रेणी के लघु/सीमान्त कृषक बाहुल्य समूह के लिए सामूहिक नलकूप योजना के तहत 3.92 करोड़ रूपये की धनराशि स्वीकृत

  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के लघु सिंचाई विभाग द्वारा सामान्य श्रेणी के लघु/ सीमान्त कृषक बाहुल्य समूह हेतु संचालित डाॅ0 राम मनोहर लोहिया सामूहिक नलकूप योजना (राज्य योजना) के तहत वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए 3.92 करोड़ रूपये की धनराशि स्वीकृत की है।

इस सम्बन्ध में लघु सिंचाई एवं भूगर्भ जल विभाग द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है। इस योजना में सामान्य श्रेेणी के लघु सीमान्त कृषक बाहुल्य समूह हेतु नलकूप निर्माण हेतु वास्तविक लागत का 75 प्रतिशत अधिकतम रूपये 3.015 लाख जल वितरण प्रणाली हेतु एच0डी0पी0ई0 पाइप सिंचाई सिस्टम के लिए वास्तविक लागत का 75 प्रतिशत अधिकतम रूपये 0.225 लाख तथा ऊर्जीकरण हेतु विद्युत नियामक आयोग द्वारा निर्धारित प्रति नलकूप अनुमन्य धनराशि अथवा वास्तविक लागत जो भी कम हो, का अलग-अलग अनुदान दिया जाता है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top