शाहपुर थानाध्यक्ष ने किया टीम के साथ पैदल गश्त

शाहपुर थानाध्यक्ष ने किया टीम के साथ पैदल गश्त
  • whatsapp
  • Telegram

शाहपुर । सूबे की पुलिस के मुखिया के निर्देश पर इंस्पेक्टर विजय बहादुर सिंह ने पुलिस टीम के साथ कस्बे के मुख्य मार्ग व बाजार में पैदल गश्त किया।

गौरतलब है कि पुलिस मुख्यालय ने पत्र जारी करके सूबे के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि शाम को पुलिस पैदल मार्च करके क्षेत्रवासियों को शान्ति का संदेश दें। इसी क्रम में शाहपुर थाना प्रभारी विजय बहादुर सिंह ने कस्बे में मुख्य मार्ग ओर बाजारों में अपनी टीम के साथ पैदल मार्च किया।

इस दौरान इंस्पेक्टर विजय बहादुर सिंह ने कस्बे में गणमान्य लोगों से रुककर बात की और बेहतर कानून व्यवस्था के लिए सुझाव भी मांगे। जानकारों की मानें तो पुलिस महकमें के इस कदम से एक ओर जहां बदमाशों के दिल में खौफ बैठेगा, वहीं क्षेत्रीय जनता में पुलिस के प्रति लगाव और अधिक मजबूत होगा। इस दौरान उनके साथ एसआई विजय पाल सिंह कांस्टेबल विमल चौधरी सुभाष सागर साथ रहे

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top