अपना दल (एस) की सभी कमेटियां भंग

अपना दल (एस) की सभी कमेटियां भंग
  • whatsapp
  • Telegram

मेरठ। सर्किट हाउस में आयोजित अपना दल (एस) जिला इकाई की मासिक समीक्षा बैठक में सर्वप्रथम लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल व अपना दल के संस्थापक डा0 सोनेलाल पटेल के चित्रों पर माल्यार्पण किया गया।

इस अवसर पर अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष सुधीर पंवार एडवोकेट ने बताया कि पार्टी की संरक्षक व पूर्व केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमएलसी आशीष सिंह पटेल ने सभी कमेटियां भंग कर दी है, लेकिन सभी पदाधिकारी कार्यवाहक के रूप में अपने पदों पर कार्य करते रहेंगे। इस अवसर पर पार्टी की ताकत बढ़ाने के लिए सदस्यता अभियान चलाकर अधिक से अधिक सक्रिय सदस्य बनाये जाने का संकल्प लिया गया। बैठक में 26 जून को जिला मुख्यालय पर छत्रपति शाहूजी महाराज की जयंती धूमधाम से मनाये जाने पर विचार किया गया। उन्होंने बताया कि अपना दल संस्थापक डा0 सोनेलाल पटेल की जयंती 2 जुलाई को लखनऊ में मनाई जाएगी, जिसमें भाग लेने के लिए मेरठ से अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ता लखनऊ पहुंचेंगे।

बैठक में जिलाध्यक्ष सुधीर पंवार सहित इन्द्रपाल मलिक, मुरारीलाल, वीरेंद्र चैधरी, अलका पटेल, ज्योति त्यागी, रंजना पटेल, रजनी, सुनील गुप्ता, नीरज भारद्वाज, अरविन्द कुमार, सतीश, वलीचन्द पाल, विकास जैन, लोकेश न्यायी, हरी सिंह, आर के शर्मा, पंकज वर्मा, रिंकू, तरुण परिधान, दीपक अग्रवाल, अनिल पुरोहित, मनोज पटेल आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top