टैलेंट सर्च एक्सपीडिशन 2019 प्रतियोगिता में 1200 छात्राओं ने लिया भाग

मुजफ्फरनगर। श्रीराम ग्रुप ऑफ काॅलेजेज में श्रीराम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजित टैलेंट सर्च एक्सपीडिशन 2019 प्रतियोगिता में शामली, देवबंद, मीरापुर, जानसठ, खतौली, पुरकाजी एवं मुजफ्फरनगर जिले से कक्षा 10वीं, 12वीं, एवं स्नातक स्तर की तकरीबन 1200 बालिकाओं ने इस प्रतियोगिता में पंजीयन कराकर प्रतिभाग किया। लगभग 559 बालिकाओं ने स्नातक कोर्स, 399 बालिकाओं ने स्नातकोत्तर कोर्स तथा 242 बालिकाओं ने पाॅलिटेक्निक कोर्स के लिए प्रतिभाग किया।
टेलेंट सर्च एक्सपीडिशन 2019 का आयोजन श्रीराम इंजीनियरिंग काॅलेज कैंपस में किया गया। जिसका उद्देश्य समाज में प्रतिभाशाली बालिकाओं को उच्च शिक्षा हेतु प्रोत्साहित करना एवं उच्च शिक्षा के लिए समाज की आर्थिक रूप से कमजोर बालिकाओं को आर्थिक सहायता एवं उच्च शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र निर्माण में योगदान देना है। प्रतियोगिता में बालिकाओं से एप्टीट्यूट, सामान्य ज्ञान, रिजनिंग, एवं करंट अफेयर्स आदि विषयों पर आधारित वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गए।
इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ काॅलेजेज के चेयरमैन डा0 एस0सी कुलश्रेष्ठ ने कहा कि वर्तमान समय में बालिकाओं का शिक्षित होना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से बालिकाओं को पुरस्कार स्वरूप श्रीराम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा एक करोड़ से अधिक की स्काॅलरशिप प्रदान की जाएगी।
कार्यक्रम में श्रीराम इंजीनियरिंग काॅलेज के निदेशक डा0 डीकेपी सिंह, मैकेनिकल इंजीनियरिंग काॅलेज के विभागाध्यक्ष आलोक गुप्ता, एप्लाइड साइंस के विभागाध्यक्ष डा0 मोहित शर्मा, रूचि राॅय, पियूष चौहान और आदित्य सैनी आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।