व्यापारियों के समर्थन में भाकियू ने किया पाॅलिथिन जब्तिकरण अभियान का विरोध

  • whatsapp
  • Telegram

खतौली। शासन के निर्देश पर पॉलिथीन के जब्ती अभियान पर निकले नगर पालिका परिषद के अधिकारियों को व्यापारियों के समर्थन में आये भाकियू कार्यकर्ताओ के विरोध के बाद बैरंग लौटना पडा। इस दौरान मारपीट की नोबत भी आ गयी।

आज उस समय नगर के व्यापारियों में अफरा-तफरी मच गयी, जब शासन के निर्देश पर नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी जय प्रकाश यादव अपनी टीम के साथ पॉलिथीन के जब्ती अभियान पर पर निकल पडे। इसकी सूचना मिलते ही व्यापारियों में हड़कम्प मच गया। कस्बे में एक दर्जन व्यापार मण्डल होने के बावजूद भाकियू कार्यकर्ताओ को पालिका परिषद के अभियान के विरोध में उतरना नागरिकों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

पाॅलिथिन जब्ती अभियान के तहत पालिका ईओ जयप्रकाश यादव ने राजाराम मंडी के तीन पॉलिथीन विक्रेताओं से 9 किलो पॉलिथीन जब्त करने के साथ ही सात हजार रुपयों का जुर्माना वसूला। इस दौरान एक पॉलिथीन विक्रेता द्वारा फोन करने पर भाकियू नेता कपिल सोम के साथ एक दर्जन कार्यकर्ताओं ने राजाराम मंडी में आकर अभियान का विरोध शुरू कर दिया। भाकियू कार्यकर्ताओं के पालिका कर्मचारियों से जब्त की हुई पॉलिथीन छीनने का प्रयास करने से मौके पर बखेड़ा खड़ा हो गया। बात बढ़ने पर पालिका कर्मचारियों व भाकियू कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट की नोबत आने पर ईओ जयप्रकाश ने मामले से एसडीएम इन्द्रकांत द्विवेदी को अवगत करा अभियान स्थगित करा दिया। पालिका ईओ जयप्रकाश यादव ने सभी विरोध को दरकिनार कर पॉलिथीन जब्ती अभियान पूरे जोरशोर के साथ चलाये जाने की चेतावनी दी है। पॉलिथीन जब्ती अभियान में एसआई शैशिल मलिक, चंकी शर्मा, श्रवण कुमार, सन्दीप अग्रवाल, कपिल नागर आदि पालिका कर्मचारी मुख्य रूप से मौजूद रहे।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top