'ओ' लेवल व सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण कराने हेतु संस्थाएं 15 से 20 जून तक कर सकेंगी आवेदन

  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन के पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक व युवतियों के लिए संचालित 'ओ' लेवल तथा सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण कराने हेतु भारत सरकार की अधिकृत संस्था 'नीलिट' से मान्यता प्राप्त संस्थायें 15 जून 2019 से 20 जून 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगी।

यह जानकारी निदेशक, पिछड़ा वर्ग कल्याण के0 राममोहन राव ने दी। उन्होंने बताया कि आवेदन करने के उपरान्त ऑनलाइन भरे गये आवेदन के समस्त अभिलेखों को संस्थाओं द्वारा इंदिरा भवन स्थित निदेशक, पिछड़ा वर्ग कल्याण के कार्यालय में 22 जून 2019 की सायं 05ः00 बजे तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना होगा।

पिछड़ा वर्ग कल्याण के0 राममोहन राव ने बताया कि संस्था द्वारा ऑनलाइन आवेदन में प्राप्त सूचना तथा उपलब्ध अभिलेखों का परीक्षण तथा संस्था की आधारभूत संरचनाओं का भौतिक सत्यापन कराते हुए निदेशक, पिछड़ा वर्ग कल्याण की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु संस्थाओं का चयन किया जायेगा। इस सम्बन्ध में पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की वेबसाइट backwardwelfareup.in
के माध्यम से निर्धारित प्रारूप पर संस्था द्वारा ऑनलाइनआवेदन किया जा सकता है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top