सीएम योगी ने पत्रकार राजनाथ सिंह सूर्य पर जताया शोक, कहा-उनका जाना पत्रकारिता जगत के लिए एक अपूर्णीय क्षति

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वरिष्ठ पत्रकार राजनाथ सिंह सूर्य के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनका जाना पत्रकारिता जगत के लिए एक अपूर्णीय क्षति है। दिवंगत के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि राजनाथ सिंह सूर्य ने हमेशा जन सरोकारों को प्राथमिकता दी है।
बता दें कि वरिष्ठ पत्रकार और बीजेपी के पूर्व राज्यसभा सांसद राजनाथ सिंह सूर्य का गुरुवार को लंबी बीमारी के बाद लखनऊ स्थित उनके आवास पर निधन हो गया था, वे 84 वर्ष के थे और शरीर में कंपन की बीमारी से ग्रसित थे। उनके निधन की सूचना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन, लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया के साथ अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और नेता उनके आवास पर पहुंचे और उनको अंतिम विदाई दी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वरिष्ठ पत्रकार राजनाथ सिंह सूर्य के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उनका जाना पत्रकारिता जगत के लिए एक अपूर्णीय क्षति है। दिवंगत के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि राजनाथ सिंह सूर्य ने हमेशा जन सरोकारों को प्राथमिकता दी।
ज्ञात हो कि राजनाथ सिंह सूर्य का जन्म 03 मई 1937 को अयोध्या से के जनवौरा ग्राम में हुआ था। वे एक सामान्य किसान परिवार से थे, उनकी प्रारम्भिक शिक्षा आर्यसमाज के विद्यालय में हुई। गोरखपुर विश्वविद्यालय से 1960 में एमए किया और बचपन से ही आरएसएस के संपर्क में रहने की वजह से वह तत्कालीन प्रान्त प्रचारक भाउराव देवरस की प्रेरणा से संघ के प्रचारक बने।