प्रदेश के तापीय उत्पादन गृहों ने उत्पादन लागत कम करके बचाया 1107 करोड़ रूपये-ऊर्जा मंत्री

लखनऊ। उत्तर प्रदेश उत्पादन निगम के तापीय उत्पादन गृहों ने इस वर्ष 38 पैसा प्रति यूनिट उत्पादन लागत में कमी करके नया इतिहास बनाया । इससे उत्पादन निगम को 1107 करोड़ की बचत हुयी । साथ ही इस वर्ष वित्तीय वर्ष 2018-19 में उ0नि0लि0 के अब तक के इतिहास का अधिकतम वार्षिक प्लान्ट लोड फैक्टर (78.53 प्रतिशत) न्यूनतम विशिष्ट कोल खपत (0.646 किग्रा0 प्रति यूनिट), विशिष्ट तेल खपत (0.521 मिली0 प्रति यूनिट) एवं सहायक संयत्र खपत (7.88 प्रतिशत) प्राप्त की गई। कोयले एवं तेल की कीमतो में उत्तरोत्तर वृद्वि के बावजूद वित्तीय वर्ष 2017-18 की विद्युत उत्पादन लागत रू0 3.49 प्रति यूनिट के सापेक्ष वित्तीय वर्ष 2018-19 में रू0 3.11 प्रति यूनिट की प्राप्ति की गई जिसके फलस्वरूप ऊर्जा उत्पादन लागत में 38 पैसा प्रति यूनिट की प्रभावशाली कमी आई। इस प्रकार वित्तीय वर्ष 2018-19 में कुल रू0 1107.00 करोड़ की बचत हुई।
यह जानकारी देते हुये प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री श्रीकान्त शर्मा ने बताया कि कोयले एवं तेल की कीमतो में उत्तरोत्तर वृद्वि एवं मेरिट आफ डिस्पैच आर्डर की प्रतिस्पर्धा के दृष्टिगत उ0नि0लि0 की इकाईयों के दक्षता पैरामीटर्स जैसे प्लान्ट लोड फैक्टर, आक्जलरी खपत, विशिष्ट तेल खपत, विशिष्ट कोल खपत एवं हीट रेट में सुधार कर ऊर्जा उत्पादन लागत में कमी लाये जाने हेतु वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिये कार्ययोजना बनाकर लागू की गई। इस कार्य योजना को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने के परिणाम स्वरूप इस वर्ष उ0नि0लि0 के द्वारा 78.53 प्रतिशत पी0एल0एफ0 प्राप्त किया गया, जो कि विगत वर्ष के सापेक्ष 9.31 प्रतिशत ज्यादा है। इसी तरह 07.88 प्रतिशत सहायक संयत्र खपत में विगत वर्ष के सापेक्ष 0.66 प्रतिशत की कमी, 0.521 मि0ली0 एवं यूनिट की कमी व विशिष्ट तेल खपत में विगत वर्ष के सापेक्ष 0.356 मि0ली0 एवं यूनिट की कमी तथा विशिष्ट कोयला खपत में विगत वर्ष के सापेक्ष 0.038 कि0ग्रा0 एवं यूनिट की कमी प्राप्त की गयी। दक्षता वृद्वि कार्ययोजना के अन्तर्गत प्लान्ट लोड फैक्टर का लक्ष्य अनपरा "अ", "ब" एवं "द" तथा हरदुआगंज विस्तार ताप बिजली गृह द्वारा प्राप्त किया गया। विशिष्ट तेल खपत एवं विशिष्ट कोल खपत के लक्ष्यों को अनपरा "अ", "ब" एवं "द" तथा ओबरा ''ब'' ताप बिजली गृह द्वारा प्राप्त किया गया। सहायक संयंत्र खपत का लक्ष्य अनपरा ''द'' एवं ओबरा ''ब'' ताप ऊर्जा गृह द्वारा प्राप्त किया गया, जबकि हीट रेट का लक्ष्य अनपरा "ब" एवं "द" ताप ऊर्जा गृह द्वारा किया गया। इस प्रकार दक्षता वृद्वि कार्ययोजना के लक्ष्यों को प्राप्त कर उसके उद्देश्यों की पूर्ति में ताप ऊर्जा गृहों द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।