महिलाओं को मिलेगा डीटीसी बस और मेट्रो में फ्री में सफर करने का तोहफा

महिलाओं को मिलेगा डीटीसी बस और मेट्रो में फ्री में सफर करने का तोहफा
  • whatsapp
  • Telegram

दिल्ली। केजरीवाल सरकार ने महिलाओं को मेट्रो और डीटीसी बसों में फ्री यात्रा का तोहफा देने के लिए पूरी तरह मन बना लिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका ऐलान किया है। अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि डीटीसी बसों और दिल्घ्ली मेट्रो में महिलाओं की मुफ्त यात्रा योजना को 2 से 3 महीने में लागू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर कोई महिला फ्री यात्रा का लाभ नहीं लेना चाहेगी तो वो महिला टिकट ले सकेंगी।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पत्रकारों को बताया कि डीडीसी बस और मेट्रो में फ्री यात्रा योजना सेे सार्वजनिक परिवहन के इस्तेमाल को प्रोत्साहन मिलेगा। इसके साथ ही महिलाएं काम करने के लिए अधिक से अधिक बाहर निकल सकेंगी। उन्होंने बताया कि महिलाओं को फ्री यात्रा देने में डीएमआरसी को होने वाले नुकसान की भरपाई दिल्ली सरकार करेगी।

एक अनुमान के अनुसार मेट्रो में महिलाओं की मुफ्त यात्रा पर करीब 1,000 करोड़ प्रतिवर्ष व डीटीसी की बसों में मुफ्त यात्रा योजना से 200 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष का अतिरिक्त खर्च सरकार पर आएगा।

अनुमान है कि महिलाओं के लिए दिल्ली मेट्रो और डीटीसी की बसों में इस योजना को लागू करने में सरकार पर प्रतिवर्ष करीब 1200 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। सीएम केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर कहा कि इसका पूरा खर्च दिल्घ्ली सरकार वहन करेगी। उन्घ्होंने कहा कि इन योजनाओं को लागू करने के लिए केंद्र की अनुमति की जरूरत नहीं है, क्घ्योंकि इसका खर्च दिल्घ्ली सरकार वहन करेगी, केंद्र सरकार नहीं। बता दें कि मेट्रो में हर दिन तकरीबन 30 लाख लोग यात्रा करते हैं।

आम आदमी पार्टी ने ट्वीट कर कहा है कि इस योजना से सम्बंधित सुझाव इस मउंपस पकरू कमसीपूवउमदेंमिजल/हउंपस।बवउ पर दिए जा सकते हैं। केजरीवाल ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए 2 बड़े फैसले लिए हैं। एक तो सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए ढाई साल से कोशिश कर रहे थे। डेढ़ लाख सीसीटीवी लगने का टेंडर दिया था, 70 हजार सीसीटीवी का सर्वे हो चुका है। केजरीवाल ने कहा कि 8 जून से कैमरे लगेंगे और दिसंबर तक लगने की उम्मीद है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top