ग्लास फैक्ट्री के गोदाम में लगी आग-लपटों में फंसी मजदूरों की जान

ग्लास फैक्ट्री के गोदाम में लगी आग-लपटों में फंसी मजदूरों की जान
  • whatsapp
  • Telegram

फिरोजाबाद। ग्लास फैक्ट्री के गोदाम में आग लग जाने से चारों तरफ अफरा तफरी मच गई। आग की लपटें ऊंची उठती देखकर वहां पर काम कर रहे मजदूरों ने शोर मचा दिया। स्थानीय लोगों द्वारा दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। लेकिन आग में लाखों रुपए के नुकसान की आशंका व्यक्त की जा रही है।

बुधवार को थाना दक्षिण क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित पत्थर वाली गली में श्याम ग्लास फैक्टरी में जिस समय मजदूर काम कर रहे थे, उसी समय किन्हीं कारणों की वजह से ग्लास फैक्ट्री के गोदाम में आग लग गई। आग की लपटें देखते ही फैक्ट्री में काम कर रहे लोगों में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। आग लगने की जानकारी मिलते ही गोदाम मालिक विपुल अग्रवाल निवासी गणेश नगर मौके पर पहुंच गया और उसने फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी।

सूचना मिलते ही आग बुझाने की दो गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने आग पर पानी बरसाते हुए उस पर काबू पा लिया ,लेकिन उस समय तक लाखों रुपए का माल जलकर राख हो चुका था।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top