स्टेशन पर रुकी मालगाड़ी बगैर ड्राइवर ट्रैक पर दौड़ी- रिलीफ ट्रेन ने किया पीछा

स्टेशन पर रुकी मालगाड़ी बगैर ड्राइवर ट्रैक पर दौड़ी- रिलीफ ट्रेन ने किया पीछा

जम्मू‌। स्टेशन पर आकर रुकी मालगाड़ी बगैर ड्राइवर के ही ट्रैक पर दौड़ लगाने लगी ट्रेन को पटरी पर दौड़ते देखकर अधिकारियों के भी हाथ पांव फूल गए। घंटों की जद्दोजहद के बाद अधिकारियों द्वारा ट्रैक पर बगैर ड्राइवर दौड़ रही मालगाड़ी को रोकने में सफलता हाथ लगी।

दरअसल रविवार की सवेरे जम्मू के कठुआ रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी आकर खड़ी हुई थी। जिसका इंजन चालू अवस्था में था। इसी दौरान लोको पायलट किसी काम के चलते इंजन से नीचे उतर गया। अभी ड्राइवर ठीक से प्लेटफार्म पर अपने पैर भी नहीं रख पाया था कि मालगाड़ी अचानक से पठानकोट की तरफ ढलान होने की वजह से बगैर ड्राइवर के ही ट्रैक पर दौड़ लगाने लगी। बगैर ड्राइवर के मालगाड़ी के ट्रैक पर दौड़ने की सूचना मिलते ही पूरे फिरोजपुर मंडल में बुरी तरह से हड़कंप मच गया और जम्मू तवी लाइन के सभी रेलवे स्टेशनों पर इमरजेंसी हूटर की आवाजे गूंजने लगी।

आनन-फानन में एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन को भी मालगाड़ी के पीछे रवाना किया गया। घंटों की दौड़ धूप के बाद बगैर ड्राइवर के ट्रैक पर दौड़ रही मालगाड़ी को ऊंची बस्सी में रोका गया। घटना के समय ट्रेन का एक इंजन बंद था जबकि दूसरा चल रहा था। मालगाड़ी कठुआ से लेकर होशियारपुर के ऊंची बस्सी तक तकरीबन किलोमीटर 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ी। अधिकारियों ने पहले तो पठानकोट में ही बगैर ड्राइवर के दौड़ रही मालगाड़ी को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिलने पर एहतियात के तौर पर पठानकोट रेलवे स्टेशन पर लाइन को क्लियर कर दिया गया। इसके अलावा पठानकोट की तरफ जाने वाली सभी रेल गाड़ियां रास्ते में ही रोक दी गई। ऊंची बस्सी के पास ट्रेन के रुकने पर अधिकारियों ने राहत की सांस ली है।

Next Story
epmty
epmty
Top