नवविवाहित जोड़े की ट्रेन की चपेट में आने से मौत
चेन्नई। केरल में गुडुवनचेरी रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पार करते समय ईएमयू ट्रेन की चपेट में आने से एक नवविवाहित जोड़े की मौत हो गयी है।
पुलिस ने बताया कि बुधवार रात यहां गुडुवनचेरी रेलवे स्टेशन पर एक गर्भवती महिला और उसके पति की ईएमयू ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने कहा, प्रेमी जोड़े ने अपने परिवार की इच्छा के खिलाफ शादी की थी। दोनों केरल छोड़कर शहर में एक नया जीवन शुरू करने के लिए मंगलवार को चेन्नई आए। मृतक जोड़े की पहचान कोझिकोड के एक कार चालक मोहम्मद शेरिफ (36) और उसकी पत्नी ऐश्वर्या (28) के रूप में की गई, जो एक स्कूल शिक्षक के रूप में कार्यरत थी।
दोनों ने कुछ महीने पहले शादी कर ली क्योंकि उनके परिवारों ने उनके रिश्ते को स्वीकार नहीं किया। जब उन्होंने चेन्नई में स्थानांतरित होने का फैसला किया तो ऐश्वर्या चार महीने की गर्भवती थीं।
मंगलवार को शहर पहुंचने के बाद वे बुधवार शाम अपने एक दोस्त से मिलने के लिए गुडुवनचेरी जाने के लिए ईएमयू में सवार हुए। उनके दोस्त उन्हें गुडुवनचेरी रेलवे स्टेशन पर लेने आये और वे रेलवे ट्रैक के पास चल रहे थे तभी बीच-चेंगलपट्टू ईएमयू ट्रेन ने जोड़े को टक्कर मार दी।
जहां शेरिफ की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं गंभीर रूप से घायल ऐश्वर्या को पोथेरी के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां आधी रात को उसने दम तोड़ दिया। तांबरम रेलवे पुलिस ने उनके शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए क्रोमपेट सरकारी अस्पताल भेज दिया।