पहली बार लागू हो रहा नया सिस्टम- हफ्ते में सिर्फ 3 दिन खुलेंगे यह बैंक

पहली बार लागू हो रहा नया सिस्टम- हफ्ते में सिर्फ 3 दिन खुलेंगे यह बैंक

लखनऊ। देश भर के बैंक जहां अपने ग्राहकों को 24 घंटे बैंकिंग सुविधा देने में लगे हुए हैं। वहीं सहकारिता विभाग के अंतर्गत चलने वाले जिला सहकारी बैंक इसके ठीक उलट ग्राहकों को लुभाने के बजाय उन्हें अपने से दूर करने की योजना पर काम कर रहे हैं। कर्मचारियों का अभाव झेल रही उत्तर प्रदेश के जिला सहकारी बैंकों की कई शाखाएं अब सप्ताह में दो या तीन दिन चलाने का आदेश जारी किया गया है। जिसके चलते उत्तर प्रदेश में जिला सहकारी बैंक की शाखाएं कुछ जनपदों में अब सप्ताह में केवल दो या तीन दिन ही खुल सकेंगी ।

दरअसल उत्तर प्रदेश के विभिन्न विभागों की तरह जिला सहकारी बैंक भी अपने यहां कर्मचारियों का टोटा झेल रहे हैं। कर्मचारियों की रिक्तियां को पूरी करने के बजाय अफसर भी अब नई-नई स्कीम तैयार करते हुए उन्हें लागू करने में जुटे हुए हैं। जिसका खामियाजा बैंक ग्राहकों को भुगतना पड़ रहा है।

पिछले महीने की 24 नवंबर को जिला सहकारी बैंक बलिया के सचिव एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बैंक कार्मिकों की अत्यधिक कमी के कारण बैंक की 20 में से 18 शाखाओं को हफ्ते में केवल तीन दिन खोले जाने का आदेश जारी किया है। इन शाखों को खोलने के लिए कर्मचारियों की रोटेशन में ड्यूटी सप्ताह में केवल दो या तीन दिन के लिए लगाई गई है। सचिव ने लिखा है कि पुराने कर्मचारियों के सेवा निवृत होने और नए कार्मिकों की भर्ती नहीं होने की वजह से मौजूदा समय में बैंक शाखों में कर्मचारियों की अत्यधिक कमी है। जिसके चलते शाखाओं को रोटेशन प्रणाली के मुताबिक खोलने की व्यवस्था की गई है।

epmty
epmty
Top