ज्ञानवापी में जुम्मे की नमाज से पहले जूता स्टैंड को लेकर नया विवाद

ज्ञानवापी में जुम्मे की नमाज से पहले जूता स्टैंड को लेकर नया विवाद

वाराणसी। काशी विश्वनाथ मंदिर से सटी ज्ञानवापी मस्जिद में जुम्मे की नमाज से पहले खड़े हुए एक नए विवाद के अंतर्गत नमाज अदा करने पहुंचे मुस्लिम अपने साथ जूता स्टैंड भी लेकर वहां पर पहुंच गए। सुरक्षा कर्मियों द्वारा जूता स्टैंड ले जाने की इजाजत नहीं दिए जाने पर विवाद बढ़ गया। मामले का संज्ञान लेते हुए अफसरों ने जूता स्टैंड को ज्ञानवापी परिसर के नीचे रखवा कर किसी तरह मामले को शांत किया।

शुक्रवार को हमेशा की तरह दोपहर के समय जुम्मे की नमाज अदा करने के लिए नमाजी काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर के गेट नंबर 4 पर पहुंचे थे। अपने साथ जूता स्टैंड लेकर पहुंचे नमाजी उसे भी भीतर ले जाना चाहते थे।

लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने किसी तरह की इजाजत नहीं होने की बात कहते हुए मुसलमानों को जूता स्टैंड अंदर ले जाने से मना कर दिया। नमाजियों को रोकने की जानकारी मिलते ही मुफ्ती अब्दुल बातिन भी पहुंच गए और उन्होंने भी वहां पर मौजूद अफसरों से बात की और जूता स्टैंड को मस्जिद में ले जाने से रोके जाने को लेकर गहरी नाराजगी जताई।

अब्दुल बातिन ने बिना स्टैंड मस्जिद में जाने से इनकार कर दिया। मामला आला अधिकारियों तक पहुंचा, इसके बाद जूता स्टैंड को मस्जिद परिसर के नीचे ही रखवा कर नमाजियों को शांत किया गया। मौके पर फिलहाल स्थिति पूरी तरह से शांतिपूर्ण है, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक कड़ा कर दिया गया है।

epmty
epmty
Top