लापरवाही-कोरोना वैक्सीन लगी नहीं-जारी हो गया प्रमाण पत्र

लापरवाही-कोरोना वैक्सीन लगी नहीं-जारी हो गया प्रमाण पत्र

फर्रुखाबाद। कोरोना महामारी को नियंत्रित करने के लिए चलाए जा रहे वैक्सीनेशन अभियान में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही भी देखने को खूब मिल रही है। अनेकों ऐसे लोग हैं जिन्हें कोरोना की वैक्सीन लगी नहीं है लेकिन उन्हें टीकाकरण कराने का प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया है। फर्रुखाबाद के रकाबगंज क्षेत्र में हुए ताजे मामले में पालवी तिवारी नामक युवती को कोरोना की वैक्सीन लगाए बगैर ही टीका लगवाने का प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया है। फिलहाल मामला उजागर होने के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया है।

दरअसल फर्रुखाबाद की रकाब गंज निवासी पालवी तिवारी ने 14 जुलाई को कोविन पोर्टल पर टीकाकरण के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराया था। 16 जुलाई को रकाबगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर दोपहर 1.00 बजे से लेकर 3.00 बजे के बीच पालवी तिवारी को वैक्सीन की डोज लगवाने के लिए शेड्यूल निर्धारित किया गया था। इस बीच पालवी तिवारी निर्धारित समय पर वैक्सीन की डोज लेने के लिए जब अस्पताल पहुंची तो पालवी तिवारी को वैक्सीन ना होने की वजह बताकर अस्पताल से वापस घर भेज दिया गया। पालवी तिवारी के पैर के नीचे से जमीन उस समय खिसक गई जब उसी दिन शाम को उनके मोबाइल पर टीकाकरण सफल होने का संदेश आ गया। कुछ देर बाद ही उनको टीकाकरण कराने का सर्टिफिकेट भी जारी कर दिया गया। अब वह बिना वैक्सीन लगवाए सर्टिफिकेट लेकर घूम रही है। अगले दिन स्वास्थ्य केंद्र पहुंची पालवी तिवारी को बताया गया कि उन्हें वैक्सीन लग चुकी है। इस मामले में जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेश चंद्र से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वैक्सीन की डोज लगने से पहले ही सर्टिफिकेट जारी होने की शिकायतें मिली हैं। यह पोर्टल की गड़बड़ी से भी हो सकता है। ऐसा कैसे हुआ इसका पता लगाया जा रहा है। फिलहाल इसका उपाय यही है कि जिनके साथ ऐसा हुआ है वह दूसरी आईडी से फिर अपनी बुकिंग करा लें ताकि उन्हें वैक्सीन लग सके।

epmty
epmty
Top