FIR दर्ज कराने निकले दो सगे भाइयों समेत पांच लोगों का मर्डर

झालावाड़। आपस में किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद हुई मारपीट के संबंध में मुकदमा दर्ज कराने के लिए निकले दो सगे भाइयों समेत पांच लोगों का मर्डर कर दिया गया। पांचो लोगों की डंपर से कुचलकर हत्या कर दिए जाने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। पांच लोगों का मर्डर करके फरार हुए आरोपियों की तलाश में पुलिस दौड़ धूप कर रही है।
झालावाड़ के भवानी मंडी में दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। इस मामले में हुई मारपीट के बाद पगारिया थाना क्षेत्र के बिन्नायगा फंटे गांव में रहने वाले दो भाइयों समेत पांच लोग पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करने के लिए अपने गांव से निकले थे।
लेकिन इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने उन पर डंपर स्टार्ट कर उसे पांचो लोगों को कुचल दिया। जिससे पांचो लोगों की मौत हो गई। पांच लोगों का एक साथ मर्डर होने की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। मर्डर की जानकारी मिलते ही पगारिया के अलावा डग एवं मिश्रौली थाने की फोर्स गांव में पहुंची और मामले की छानबीन करने के बाद पांचो लोगों के शव कब्जे में लेकर तुरत-फुरत में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए।
पुलिस ने जब हत्यारोपियों की तलाश की तो सभी अपने घरों से फरार मिले। एडिशनल एसपी ने बताया है कि पांच लोगों का मर्डर करने के बाद फरार हुए सभी आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीम गठित की गई है।