नगर निगम अफसर का सुसाइड का प्रयास- कर्मचारियों ने छीनी जहर की शीशी

नगर निगम अफसर का सुसाइड का प्रयास- कर्मचारियों ने छीनी जहर की शीशी

रतलाम। अफसर द्वारा जहर खाकर सुसाइड का प्रयास करने से नगर निगम के दफ्तर में चारों तरफ बुरी तरह से हड़कंप मच गया। समय रहते अन्य कर्मचारियों द्वारा अफसर के हाथ से जहर की शीशी छीन लिए जाने से एक बड़ी घटना होने से टल गई है। जहर खाकर सुसाइड करने की कोशिश करने वाले अफसर का अकाउंटेंट पर इंक्रीमेंट रोकने का आरोप है।

बुधवार को रतलाम नगर निगम के दफ्तर में कार्यालय अधीक्षक के पद पर तैनात गोपाल झारीवाल ने दफ्तर के भीतर जहर खाते हुए सुसाइड करने का प्रयास किया है। अफसर के हाथ में शीशी देखकर बुरी तरह से सकपकाए कर्मचारियों ने उनके हाथ से शीशीछीन ली और हाथ में मौजूद गोलियां मुंह तक जाने से रोकने को उनके मुंह पर हाथ रख लिया।

अफसर के सुसाइड करने के मामले को लेकर दफ्तर में चारों तरफ बुरी तरह से हड़कंप मच गया। जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश करने वाले कार्यालय अधीक्षक गोपाल झारीवाल ने आरोप लगाया है कि एकाउंटेंट विजय बालोत्रा ने पिछले काफी समय से उनका इंक्रीमेंट रोक रखा है और बिना आदेश के दो महीने से अकाउंटेंट विजय बालोतरा उन्हें वेतन वृद्धि का लाभ नहीं दे रहे हैं। मेरे अलावा तकरीबन दर्जन भर अन्य कर्मचारी भी ऐसे हैं जिन्हें इंक्रीमेंट का लाभ नहीं दिया गया है। जहर खाकर सुसाइड करने के हंगामे के बाद हरकत में आए अफसरों ने ऐलान किया है कि अगस्त महीने की सैलरी में इंक्रीमेंट का फायदा भी दे दिया गया है।

epmty
epmty
Top