मुख्तार की डिमांड- मी लार्ड कुरकुरे, बिस्किट, फल भिजवा दे साहब

मुख्तार की डिमांड- मी लार्ड कुरकुरे, बिस्किट, फल भिजवा दे साहब

बाराबंकी। कारागार में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को अपने दिन मुश्किल भरे दिखाई दे रहे हैं। जेल की रोटी पसंद नहीं करने वाले माफिया डॉन ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई पेशी के दौरान जज साहब से कुरकुरे, बिस्किट फल और अन्य खाने का सामान भेजने की गुहार लगाई है।दरअसल बांदा के जिला कारागार में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की आजकल वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अदालत में पेशी हो रही है। खाने के शौकीन होना बताए जा रहे माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को जेल की रोटी जरा भी पसंद नहीं आ रही है। जिसके चलते मुख्तार की खाने पीने की चीजें जेल में भेजने की डिमांड बढ़ती जा रही है।


बताया जा रहा है कि जिस समय स्पेशल सेशन जज कमल कांत श्रीवास्तव की अदालत में गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत दर्ज मामले में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई चल रही थी तो जज साहब के सामने पेश हुए माफिया डॉन मुख्तार अंसारी ने न्यायाधीश से कहा कि मी लॉर्ड मेरे वकील के जरिए मेरे पास कुरकुरे, बिस्किट, फल एवं खाने-पीने का अन्य सामान भिजवा दीजिए। किस्मत की पड़ी मार के चलते जिला कारागार में अपने दिन गुजार रहे मुख्तार अंसारी के मुंह से निकली इस डिमांड को सुनकर सुनवाई कर रहे जज भी हंसने लगे और हंसी के मारे चेयर से उठकर अपने चेंबर में चले गए। मुख्तार अंसारी के वकील रणधीर सिंह सुमन ने बताया है कि राज्य सरकार की ओर से बांदा के जिला कारागार में बंद चल रहे उनके मुवक्किल मुख्तार अंसारी को पर्याप्त खाने पीने का सामान उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है।

जिला कारागार में बंद मुख्तार अंसारी बुजुर्ग आदमी है और आजकल बीमार भी चल रहे हैं, जिसके चलते उन्हें फल बिस्किट और अन्य खाने पीने की चीजों की आवश्यकता है जो सरकार को उपलब्ध करानी चाहिए। लेकिन इसके लिए अब उनके मुवक्किल ने अदालत से गुहार लगाई है। बताया जा रहा है कि अदालत ने इस संबंध में जरूरी आदेश दे दिया है। उल्लेखनीय है कि मुख्तार अंसारी ने इससे पहले भी लखनवी आम के अलावा जेल में केले बेचने की गुहार लगाई थी। बाराबंकी कोर्ट में हुई वर्चुअल पेशी के दौरान मुख्तार ने अपने वकील से कहा था कि जब जेल में आओगे तो मेरे लिए केले एवं आम लेकर जरूर आना।

epmty
epmty
Top