MSME के लिए यूनियन बैंक ने उद्यमियों की तरफ बढायें हाथ-दी योजनाओं की..

MSME के लिए यूनियन बैंक ने उद्यमियों की तरफ बढायें हाथ-दी योजनाओं की..
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर। फेडरेशन ऑफ मुजफ्फरनगर कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के तत्वाधान में आयोजित की गई बैठक में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने उद्यमियों की तरफ हाथ बढ़ाते हुए बैंक की ओर से एमएसएमई से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी।

फेडरेशन ऑफ मुजफ्फरनगर कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के तत्वाधान में फेडरेशन भवन में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारियों के साथ मुख्य अतिथि फेडरेशन ऑफ मुजफ्फरनगर कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष अंकित संगल एवं गेस्ट ऑफ ऑनर पूर्व अध्यक्ष नीलकमल पुरी की मौजूदगी में आयोजित की गई बैठक का शुभारंभ फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष नीलकमल पुरी, पूर्व अध्यक्ष अंकुर गर्ग, पूर्व अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, पूर्व सचिव मनीष अग्रवाल, सचिव अभिनव स्वरूप व यूनियन बैंक के एमएलपी प्रमुख अनुज शर्मा, यूएमएफबी शाखा प्रमुख पवन शर्मा, आरएलपी प्रमुख मौ० आबिद द्वारा दीप प्रज्जवल किया गया।

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ओर से अंकिता शर्मा द्वारा विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया गया, जिसमें एम०एस०एम०ई० से जुडे उद्योगो को अधिकतम लिमिट 50 करोड रूपये क्रेडिट सुविधा तथा 5 करोड तक के ऋण पर मिलने वाले कोलेट्रल सिक्योरिटी में रिलेक्सेशन के बारे में विस्तार से बताया।

पवन शर्मा ने लागू प्रोसेसिंग शुल्क में 50 प्रतिशत की छूट आदि से अवगत कराया। एनएसआईसी के बिजनेस हैड अश्वनी शर्मा ने एमएसएम की योजनाओं के बारे में बताया। बैठक में मुख्य रूप से यूनियन बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख राजीव रंजन व उपक्षेत्रीय प्रमुख योगेश सिंह व अश्वनी कुमार शर्मा, बिजनेस हैड एन०एस०आई०सी० देहरादून के फेडरेशन के अरविन्द गुप्ता कोषाध्यक्ष, श्रेय जैन सहसचिव, योगेश कुमार, सुशील त्यागी, आशीष तायल, राज शाह, सुनील कुमार गोयल, दीपक मित्तल, अर्पित गोयल, विवेक गोयल, अमित वर्मा, उमंग वशिष्ठ, सागर वत्स, अरूण खोसला, लोकेश तायल आशीष बंसल, शाह नजर 'सन्नी' आदि अनेक उद्यमी उपस्थित रहे।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top