मॉल में पहुंची सांसद ने चुराए कपड़े- वीडियो वायरल होने पर दिया इस्तीफा

मॉल में पहुंची सांसद ने चुराए कपड़े- वीडियो वायरल होने पर दिया इस्तीफा

नई दिल्ली। मॉल में पहुंची सांसद ने दो शॉपिंग स्टोर्स पर पहुंचकर वहां से तीन बार कपड़े चोरी कर लिए। सांसद द्वारा की गई चोरी के मामले का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो सांसद ने इस्तीफा देने का एलान करते हुए कहा कि काम के तनाव ने मुझे परेशान कर दिया था। जिसके चलते बीते दिनों जो कुछ हुआ है उसने मुझे लोगों की निगाह में नीचा दिखाया है। इसके लिए मैं माफी मांगती हूं।

दरअसल न्यूजीलैंड में ग्रीन पार्टी की संसद गोलरेज घरमन पर माॅल के भीतर खुले दो शॉपिंग स्टोर्स पर तीन बार कपड़े चुराने का आरोप लगा है। गोलरेज घरमन का चोरी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद गोलरेज ने अपने पद से इस्तीफा देते हुए कहा है कि काम के तनाव की वजह से मैं बुरी तरह से परेशान हो गई थी। मेरे से जो कुछ हुआ है वह इसी इस तनाव का नतीजा है।

हालांकि मैं मानती हूं मैंने शॉपिंग मॉल में चोरी करते हुए अपने लोगों को नीचा दिखाया है। इसके लिए मैं आम जनमानस से माफी मांगती हूं। गोलरेज घरमन के ऊपर ऑकलैंड एवं वेलिंगटन के स्टोर्स से ड्रेस चोरी करने के आरोप लगे हैं। इन स्टोर्स के वीडियो फुटेज हासिल करने के बाद पुलिस ने सांसद के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।

epmty
epmty
Top