सांसद आजम खां की हालत बिगड़ी-ऑक्सीजन सपोर्ट पर

सांसद आजम खां की हालत बिगड़ी-ऑक्सीजन सपोर्ट पर

लखनऊ। लंबे समय से कोरोना संक्रमण से लड़ रहे समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता एवं सांसद आजम खान की हालत नाजुक बताई जा रही है। रामपुर से सांसद आजम खां का लखनऊ के मेदांता अस्पताल ईलाज चल रहा है। जहां उनको आईसीयू में भर्ती किया गया है। मगर बीते दिनों से उनकी हालत बिगड़ती जा रही है। बीच में उनकी हालत में थोड़ा सुधार भी हुआ था। उसके बाद फिर से उनकी हालत बिगड़ गई थी।

जिसके बाद उनको आईसीयू प्राइवेट वार्ड में भर्ती कराया गया था। गुरुवार को फेफड़ों में संक्रमण बढ़ने की वजह से उनको फिर से आईसीयू में शिफ्ट किया गया था। अब बताया जा रहा है कि आज सुबह उनकी हालत फिर से बिगड़ गई और उनको ऑक्सीजन सपोर्ट पर भी रखना पड़ा।

संसद अकेले ही कोरोना से पीड़ित नही हुए बल्कि उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम खां भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आए थे। मगर 9 मई को कोरोना से संकर्मित होने के बाद सांसद के बेटे ठीक हो गए मगर। आजम खां की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। समाजवादी पार्टी समेत उनके समर्थक ऊपर वाले से उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं।

epmty
epmty
Top