चलती बस बनी आग का गोला- जान बचाने को चलती बस बस से कूदे यात्री
पटना। सड़क पर फर्राटा भरती हुई दौड़ रही बस अचानक से आग का गोला बन गई। आग लगते ही भीतर बैठे यात्री अपनी जान बचाने को चलती बस से ही नीचे कूद पड़े। ड्राइवर जलती हुई बस को लेकर सर्विस सेंटर तक पहुंचा, लेकिन उस समय तक बस में रखा सामान जलकर राख हो चुका था।
मंगलवार को शिवम ट्रैवल्स की बस राजस्थान से तकरीबन 30 यात्रियों को लेकर कोचस के लिए रवाना हुई थी। जैसे ही यह बस सासाराम के वेद गांव से होकर गुजर रही थी तो अचानक से बस आग का गोला बन गई।
बस के भीतर आग लगते ही यात्रियों में अफरा तफरी मच गई और सवारियां अपनी जान बचाने के लिए चलती बस से ही बाहर कूदने लगी। इस दौरान कई यात्री अपने सामान के प्रति फिक्रमंद होते हुए उसे उतारने के लिए बस के ऊपर चढ़ गए।
देखते ही देखते बस खाली हो गई। स्थानीय लोगों की जानकारी पर ड्राइवर जलती हुई बस को लेकर किसी तरह नजदीक के सर्विस सेंटर तक पहुंचा। जहां पानी की बौछार से बस में लगी आग पर काबू पाया गया। लेकिन उस समय तक बस में रखा काफी सामान जलकर राख हो चुका था। हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है।