माउथ फ्रेशनर मामला- रेस्टोरेंट बंद कर संचालक फरार- मैनेजर गिरफ्तार

माउथ फ्रेशनर मामला- रेस्टोरेंट बंद कर संचालक फरार- मैनेजर गिरफ्तार

गुरुग्राम। खाना खाने के लिए रेस्टोरेंट में पहुंचे तीन कपल को खाने के लिए दिए गए माउथ फ्रेशनर को खाने के बाद पांच लोगों की तबीयत बिगड़ने के बाद संचालक अपने रेस्टोरेंट को बंद करके फरार हो गया है। जबकि पुलिस ने रेस्टोरेंट के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है।

मंगलवार को गुरुग्राम पुलिस की ओर से रेस्टोरेंट में माउथ फ्रेशनर खाने से पांच लोगों की तबीयत बिगड़ने के मामले में रेस्टोरेंट के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि रेस्टोरेंट का संचालक अभी पुलिस के हाथ नहीं लग सका है।

मानेसर के एसीपी सुरेंद्र सुरेन जांच के लिए जब मंगलवार को रेस्टोरेंट पर पहुंचे तो वहां पर ताला लगा हुआ मिला है। पुलिस ने सभी दरवाजे चेक किये तो वह लॉक मिले। पुलिस को आशंका है की घटना के बाद रेस्टोरेंट का संचालक ताला लगाकर फरार हो गया है। उल्लेखनीय है कि 4 मार्च दिन सोमवार को गुरुग्राम के सेक्टर 90 स्थित सफायर 90 ला फॉरेस्ट रेस्टोरेंट के भीतर तीन दंपति खाना खाने के लिए गए थे। अंकित और उसकी पत्नी नेहा, मानिक और उसकी पत्नी प्रीतिका तथा दीपक अरोड़ा ने अपनी पत्नी हिमानी के साथ रेस्टोरेंट में पहुंचने के बाद खाना खाया था।

इसके बाद रेस्टोरेंट की महिला वेटर अमृतपालकौर की ओर से उन्हें दिए गए माउथ फ्रेशनर को खाने के बाद पांच लोगों के मुंह में जलन होने लगी थी और मुंह से खून आने के साथ उन्हें उल्टियां लग गई थी। तबीयत ज्यादा खराब होने पर सभी को प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां पांच में से दो की हालत अभी तक गंभीर होना बताई जा रही है। डॉक्टरों का दावा है कि कपल्स को माउथ फ्रेशनर के नाम पर ड्राई आइस एसिड दी गई जो कि जहरीली थी।

epmty
epmty
Top