कोरोना के 11 हजार से अधिक नए मामले

कोरोना के 11 हजार से अधिक नए मामले

नयी दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 11 हजार से अधिक मामले सामने आये हैं और 470 लोगों की इस महामारी से मौत हुई है। देश में बुधवार को 73 लाख 44 हजार 739 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक एक अरब 14 करोड़ 46 लाख 32 हजार 851 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 11,919 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमिताें की संख्या बढ़कर तीन करोड़ 44 लाख 78 हजार 517 हो गई है। इसी दौरान 11,242 मरीज स्वस्थ हुए हैं और इसके साथ ही इस महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर तीन करोड़ 38 लाख 85 हजार 132 हो गयी है।

देश में सक्रिय मामले 207 घटकर 128762 रह गये हैं। इस अवधि में 470 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 64 हजार 623 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर 0.37 फीसदी, रिकवरी दर 98.28 फीसदी और मृत्यु दर 1.35 फीसदी है।

सक्रिय मामलों में केरल देश में पहले स्थान पर है, जहां सक्रिय मामले 415 बढ़कर 64,383 रह गये हैं। राज्य में 6,046 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 49,77,126 हो गयी है। इसी अवधि में 388 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 36,475 हो गयी है।

महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 81 घटकर 15,416 रह गये हैं जबकि 32 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 140668 हो गयी है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 6470791 हो गयी है।


वार्ता

epmty
epmty
Top