मोदी ने थिरु मास्टर मथन के निधन पर जताया शोक

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता एवं तमिलनाडु में नीलगिरी के पूर्व सांसद थिरु मास्टर मथन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। श्री मोदी ने शनिवार को अपने शोक संदेश में कहा कि थिरु मथन को समाज की सेवा और वंचितों के लिए कार्य करने के उनके प्रयासों के लिए सदैव याद किया जाएगा।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर कहा, ““पूर्व सांसद, थिरु मास्टर मथन जी के निधन से दुख हुआ। उन्हें समाज की सेवा और वंचितों के लिए कार्य करने के उनके प्रयासों के लिए सदैव याद किया जाएगा। उन्होंने तमिलनाडु में हमारी पार्टी को मजबूत बनाने में भी सराहनीय भूमिका निभाई। उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना। ओम शांति।" उल्लेखनीय है कि मथन का 91 साल की उम्र में शुक्रवार की रात कोयम्बटूर स्थित उनके आवास पर निधन हो गया।
Next Story
epmty
epmty