UP के साधुओं पर भीड़ का हमला- जा रहे थे गंगासागर- पूछ लिया था..

UP के साधुओं पर भीड़ का हमला- जा रहे थे गंगासागर- पूछ लिया था..

कोलकाता। इकट्ठा हुई भीड ने गंगा सागर मेले में शामिल होने के जा लिए जा रहे उत्तर प्रदेश के तीन साधुओं को अपना निशाना बना लिया। रास्ता पूछने पर भीड़ ने तीनों साधुओं की बुरी तरह से पिटाई कर दी। उत्तेजित हुई भीड़ ने पिटाई का निशाना बने साधुओं पर अपहरण का आरोप लगाया है।

दरअसल पश्चिम बंगाल के गंगा सागर में आयोजित किये जा रहे मेले में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के तीन साधु जा रहे थे। मकर संक्रांति के मौके पर गंगा सागर पहुंचने के लिए साधुओं ने एक गाड़ी को किराए पर लिया था।

जैसे ही रास्ता भटकने पर उन्होंने रास्ते के बारे में राहगीर किशोरियों से पूछ लिया वैसे ही स्थानीय लोगों ने संदेह होने पर तीनों साधुओं की गाड़ी को रोक लिया और उससे उतारकर तीनों की बुरी तरह से पिटाई कर दी।

घटनास्थल का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें इकट्ठा हुई भीड़ को वहां में तोड़फोड़ करते हुए देखा जा सकता है। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की गाड़ी में भी भीड़ द्वारा तोड़फोड़ की गई। किसी तरह हस्तक्षेप कर भीड़ का निशाना बने साधुओं को पुलिस ने बचाया और उन्हें काशीपुर पुलिस स्टेशन लेकर पहुंची।

पुरुलिया के पुलिस अधीक्षक अभिजीत बनर्जी ने कहा है कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना की जांच पड़ताल जारी है। पुलिस का कहना है कि हमले में शामिल हुए लोगों को पकड़ने के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है।

epmty
epmty
Top