हेराफेरी- किसानों के करोड़ों रुपये लेकर सेवा केंद्र का संचालक फरार

हेराफेरी- किसानों के करोड़ों रुपये लेकर सेवा केंद्र का संचालक फरार

इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक सेवा केंद्र से 60 से अधिक किसानों के खाते से हेराफेरी कर एक करोड़ से अधिक रुपये निकाले जाने का मामला सामने आया है।

बैंक मैनेजर ए.के.सक्सेना ने शनिवार को बताया कि बायोमैट्रिक मशीन में अंगूठा लगाने वाले किसानों के खाते से रकम निकाले जाने की शिकायत 24 जून से मिल रही है जिसकी जानकारी एनआईसीटी को दी गई। बैंक ने ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक के खिलाफ एनआईसीटी को रिपोर्ट भेजी गई है। जांच के बाद संचालक के खिलाफ सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्रवाई की जाएगी।

सिविल लाइन थानाक्षेत्र के लुहन्ना चैराहे पर बैंक आफ बड़ौदा का ग्राहक सेवा केंद्र है । यहां पर चकवा गांव के आसपास के क्षेत्रों के 100 से अधिक किसानों का खाता है। 60 से अधिक किसान ग्राहक सेवा केंद्र पहुंचे और खाते से प्रति किसान का एक से डेढ़ लाख रुपये निकल जाने का आरोप लगाया । किसानों ने ग्राहक सेवा केंद्र में मौजूद दो लोगों से किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से रुपये निकासी की वजह पूछी तो वह कोई जवाब नहीं दे सके । किसानों का आरोप है कि दोनों व्यक्ति ग्राहक सेवा केंद्र में ताला लगाकर मौके से भाग निकले । यह देख किसान हंगामा करने लगे। किसानों ने इसकी शिकायत बैंक मैनैजर ए.के सक्सेना से की। बैंक मैनेजर ने इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी।

किसानों ने बताया कि जब वह पास बुक में एंट्री कराने बैंक पहुंचे तो जानकारी हुई कि करीब तीन से चार माह से खाते से रुपये निकासी की जा रही है। मोबाइल नंबर अकाउंट में अटैच होने के बाद रुपये निकासी का मैसैज नहीं आया। जबकि खाते से किसानों के रुपये चार माह से लगातार कट रहे है।

लुहन्ना चैराहा के पास रहने वाले राम सिंह के मकान में ग्राहक सेवा केंद्र खुला है। राम सिंह ने बताया कि संचालक करीब दो माह से फरार है । दो माह से कमरे का किराया नहीं मिला है । बेटी का खाता ग्राहक सेवा केंद्र में खुला है। उसके खाते से एक लाख तीस हजार रुपये की निकासी की गई। इसमें दो लोग काम करने आते थे।

चकवा गांव निवासी शांति देवी ने बताया कि बेटी की शादी के लिए ग्राहक सेवा केंद्र में रुपये जमा किए थे। दो माह से इस केंद्र का चक्कर लगा रहे है लेकिन रुपये नहीं मिल रहे है। पासबुक की एंट्री कराने में जानकारी हुई कि किसी ने खाते से 2 लाख 37 हजार रुपये की निकासी कर ली। किसान भानुप्रकाश ने बताया कि कृषि संबंध में खाते में रुपये जमा किए थे। इसी बीच खाते से 1 लाख 50 हजार रुपये गायब हो गए। किसान कृष्ण कांत ने बताया कि खाते से 37 हजार रुपये की निकासी की गई । ऐसे ही 60 से अधिक किसानों की समस्या थी।

वार्ता

epmty
epmty
Top