मामूली सी बात-दो पक्ष भिडे-अब 7 नामजद

मामूली सी बात-दो पक्ष भिडे-अब 7 नामजद
  • whatsapp
  • Telegram

मेरठ। किठौर थाना क्षेत्र के गांव महलवाला में मामूली बात को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हो गई। जिसमें दोनों तरफ से दो लोग घायल हो गए। मारपीट की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को माछरा सीएचसी भेजा। पुलिस ने दोनों पक्ष की तहरीर पर सात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।

जनपद के ग्राम महलवाला गांव में नवीन और जितेंद्र पक्ष में किसी बात को लेकर आपस में कहासुनी हो गई। जिसके बाद दोनों पक्ष के लोग आमने सामने आ गये। संघर्ष की इस वारदात में जितेंद्र और राजकुमार घायल हो गए। दो पक्षों में मारपीट की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भेजा। पुलिस ने इस मामले में नवीन पुत्र सतपाल की तहरीर पर जितेंद्र, राजकुमार पुत्र नौबत, सूरज पुत्र राजकुमार वही जितेंद्र पुत्र नौबत की तहरीर पर कपिल, नमित, आकाश पुत्र सतपाल, सतपाल पुत्र नौबत के खिलाफ मुकदमा कायम किया है। इस प्रकरण में एसएचओ अरविंद मोहन शर्मा का कहना है कि क्षेत्र में अशान्ति फैलाने वालों से सख्ती से निपटा जायेगा।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top