CM योगी के दौरे से पहले मंत्री के भाई ने नौकरी से दिया इस्तीफा

CM योगी के दौरे से पहले मंत्री के भाई ने नौकरी से दिया इस्तीफा

लखनऊ। नौकरी के कारण विवादों में रहे उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री सतीश द्विवेदी के भाई अरुण द्विवेदी को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ गया। हाल ही में मंत्री के भाई ने आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य भर्ती के तहत सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति पाई थी। जिसके बाद काफी विवाद हुआ था। विवादों के बीच अब अरुण द्विवेदी ने अपने पद से इस्तीफा देते हुए व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया है।

हालांकि इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि मंत्री के भाई ने विवादों के चलते अपने पद से इस्तीफा दिया है। वहीं जब विवाद हुआ था तब उत्तर प्रदेश सरकार में बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी नहीं कहा था कि उनका और उनकी भाई की अलग पहचान है। उसके पास अपना प्रमाण पत्र है। लेकिन उसके बाद भी अगर किसी को आपत्ति हो तो वह जांच करा सकता है।

गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिद्धार्थनगर पहुंच रही है । मुख्यमंत्री के दौरे से पहले मंत्री के भाई ने इस्तीफा दिया है। वजह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दौरा भी माना जा रहा है।

राज्य सरकार में बेसिक शिक्षा मंत्री के भाई की इस तरह नियुक्ति होना किसी को सामान्य नहीं लग रहा था। ऐसे में कई गंभीर सवाल खड़े हो रहे थे। सोशल मीडिया से लेकर अलग-अलग तबकों ने सरकार पर जमकर निशाना साधा था और मंत्री पर अपने भाई को गरीब कोटे से प्रोफेसर की नौकरी दिलाने का आरोप लगाया था।

epmty
epmty
Top