राज्यमंत्री रहे सफाई में व्यस्त- नेता रहे फोटो खिंचवाने में मस्त

राज्यमंत्री रहे सफाई में व्यस्त- नेता रहे फोटो खिंचवाने में मस्त

मुजफ्फरनगर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्र सरकार के निर्देश पर जिले के विभिन्न स्थानों पर जुटे भाजपाइयों के साथ केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान एवं जिले के प्रभारी मंत्री सोमेंद्र तोमर तो अपने-अपने स्थान पर साफ सफाई करने में व्यस्त रहे, जबकि उनके साथ मौजूद भाजपा नेता फोटो खिंचवाने में ही लगे रहे। जिसके चलते अभियान का उददेशय अधूरा ही रहा।

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज रविवार को देशभर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष में व्यापक स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया है। 1 घंटे के इस महासफाई अभियान में सरकारी विभागों के अफसर एवं कर्मचारियों के अलावा केंद्र एवं प्रदेश सरकार के मंत्रियों ने अपनी महत्वपूर्ण हिस्सेदारी निभाते हुए विभिन्न इलाकों में साफ सफाई की।

मुजफ्फरनगर जिले में केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान ने जहां खतौली स्थित गंग नहर पटरी और गंगनहर घाट पर झाड़ू लगाकर साफ सफाई की, वही बालाजी मंदिर में भी केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान ने अपने हाथों से साफ सफाई कर आम जनमानस को स्वच्छता का संदेश दिया।


उधर जिला मुख्यालय के रामलीला टिल्ले पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के राज्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सोमेंद्र तोमर ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ झाड़ू लगाते हुए साफ सफाई की। दोनों ही स्थानों पर यह बात मुख्य रही कि जहां केंद्र उवं राज्य सकरकार के राज्यमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशों के मुताबिक हाथ में झाड़ू थामकर साफ सफाई करने में व्यस्त रहे, वही मौके पर उनके साथ मौजूद भाजपा नेता एवं पदाधिकारी फोटो सेशन में ही लग रहे।

इस दौरान भाजपा नेताओं ने मौके पर कवरेज करने के लिये पहुंसे मीडियाकर्मियों के सामने धक्का मुक्की करते हुए अपनी फोटों खिचवाई, वहीं मंत्रियों के साथ सेल्फी लेकर भी सोशल मीडिया पर अपलोड की। इससे पहले भी जब कभी भी केंद्र सरकार और भाजपा के निर्देश पर जिले में साफ सफाई अभियान चलाया गया है तो भाजपा नेता फोटोशूट कराने में ही व्यस्त रहे हैं।

उधर खतौली में रेलवे लाइन पार बसे खतौली ग्रामीण यानी भूड इलाके की जानसठ रोड पर केंद्र सरकार के निर्देश पर ग्राम पंचायत द्वारा स्वच्छता अभियान की रस्म अदायगी भी नहीं की गई। पूरे जानसठ रोड पर रोजाना की तरह आज भी गंदगी के अंबार लगे रहे। ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सचिव ने आम जनमानस के बीच इस बाबत जागरूकता पैदा कर साफ सफाई अभियान चलाकर गांव को साफ और स्वच्छ बनाने का संदेश देने की भी जरूरत नही समझी।



epmty
epmty
Top