उग्रवादियों ने सेंट्रल फोर्स की चौकी पर फेंका बम- दो जवान शहीद

उग्रवादियों ने सेंट्रल फोर्स की चौकी पर फेंका बम- दो जवान शहीद

नई दिल्ली। विष्णुपुर जनपद में कुकी उग्रवादियों द्वारा सेंट्रल फोर्स की चौकी पर किए गए बम अटैक की चपेट में आकर सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो गए हैं। हमले में जख्मी हुए दो जवानों को ट्रीटमेंट के लिए इंफाल के रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में भर्ती कराया गया है।

मणिपुर के विष्णुपुर जनपद में कुकी समुदाय के उग्रवादियों द्वारा देर रात मेतैई बहुल गांव नारायण सेना की ओर फायरिंग की गई और इस दौरान बम से भी अटैक किए गए। उग्रवादियों द्वारा सीआरपीएफ की चौकी के अंदर भी बम फेंककर धमाके किए गए। सुरक्षा बलों द्वारा जवाबी कार्यवाही किए जाने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।

बम अटैक की इस घटना में सीआरपीएफ की 128 वीं बटालियन के इंस्पेक्टर जादव दास, सब इंस्पेक्टर एन सरकार, हेड कांस्टेबल अरुप सैनी और कांस्टेबल आफताब हुसैन घायल हों गए। जख्मी हुए सभी जवानों को तुरंत इंफाल के रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में ले जाया गया, जहां एन सरकार एवं अरूप सैनी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है।

epmty
epmty
Top