स्टील प्लांट में मिथेन गैस का रिसाव- जान बचाकर भागे कर्मचारी

स्टील प्लांट में मिथेन गैस का रिसाव- जान बचाकर भागे कर्मचारी

बोकारो। देश भर में विख्यात बोकारो स्टील प्लांट के भीतर गैस का रिसाव होने के बाद चारों तरफ अफरा तफरी मच गई। प्लांट के भीतर मीथेन गैस का रिसाव होने के बाद आंखों में जलन होते ही फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई। जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन ने हाई अलर्ट घोषित करते हुए पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमों को रेस्क्यू ऑपरेशन में लगा दिया है।

शनिवार को बोकारो स्टील प्लांट के हॉट स्ट्रिप मिल में मीथेन गैस का रिसाव होते ही फैक्ट्री में चारों तरफ अफरा तफरी मच गई‌ गैस का रिसाव होते ही प्लांट में काम कर रहे मजदूरों की आंखों में जब जलन होने लगी तो मजदूर में अफरातफरी फैल गई। जान बचाने के लिए फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर मौके से भाग लिए। 6-7 कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस बीच डीसी दफ्तर की ओर से प्रेस को जारी किए गए बयान में बताया गया है कि बीएसएल प्लांट में गैस रिसाव की सूचना के बाद जिला प्रशासन को अलर्ट मोड पर रखा गया है। दो-तीन कर्मचारी हॉस्पिटल में भर्ती कराए गए हैं।

epmty
epmty
Top