मौसम विभाग का अलर्ट- इन घंटों में आ सकता है गंभीर चक्रवाती तूफान

मौसम विभाग का अलर्ट- इन घंटों में आ सकता है गंभीर चक्रवाती तूफान

नई दिल्ली। मौसम विभाग ने सोमवार को कहा कि श्सितारांगश् चक्रवाती तूफान पश्चिम-मध्य और बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम और पूर्व-मध्य के आसपास के क्षेत्रों के ऊपर पिछले छह घंटों से 21 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-उत्तरपूर्व की ओर बढ़ते हुए आज सुबह 0830 बजे उत्तर-पश्चिम और मध्य बंगाल की खाड़ी के आसपास 18.3 डिग्री अक्षांश और 88.9 डिग्री देशांतर के पास केंद्रित हो गया है। यह सागर द्वीप से लगभग 380 किमी दक्षिण और बंगलादेश के बारीसाल से 520 किमी दक्षिण-पश्चिम में है।

मौसम विभाग ने यहां एक विज्ञप्ति में कहा कि इसके उत्तर-पूर्व की ओर लगातार बढ़ने और अगले 12 घंटों में एक गंभीर चक्रवाती तूफान में परिवर्तित होने का अनुमान है। इसके बाद यह उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर लगातार बढ़ेगा और कल सुबह इसका बारीसाल के पास तिनकोना द्वीप और सैंडविप के बीच बंगलादेश तट को पार करने का अनुमान है। विज्ञप्ति के अनुसार, निम्न स्तर की उत्तरी हवाएं तेलंगाना में चल रही हैं।

epmty
epmty
Top