पाकिस्तान से आए मैसेज में सुप्रीमकोर्ट एवं हाईकोर्ट को उड़ाने की धमकी

मथुरा। श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर और शाही ईदगाह विवाद मामले की सुनवाई से पहले पाकिस्तान से भेजें गए मैसेज में देश की शीर्ष अदालत के साथ इलाहाबाद हाई कोर्ट को भी उड़ाने की धमकी दी गई है। मंदिरों को उड़ाने की चेतावनी भी मैसेज भेजने वाले ने दी है।
मंगलवार को मिल रही खबरों के मुताबिक श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष और जन्मभूमि शाही ईदगाह केस में याचिका दायर करने वाले आशुतोष पांडे के व्हाट्सएप पर धमकी भरा वॉइस मैसेज भेज कर प्रयागराज रेलवे स्टेशन, इलाहाबाद हाई कोर्ट तथा सुप्रीम कोर्ट को सोमवार की देर रात बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।
मंगलवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में मथुरा स्थित श्री कृष्ण जन्म भूमि और शाही ईदगाह विवाद मामले में सुनवाई होनी है। श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं जन्मभूमि शाही ईदगाह विवाद मामले में वाद दायर करने वाले आशुतोष पांडे ने दावा किया है कि वॉइस मैसेज पाकिस्तान के नंबर से भेजा गया है।
उन्होंने कहा है कि सोमवार की रात 1बजकर 37 मिनट से लेकर 1 बजकर 40 मिनट के बीच पाकिस्तान के नंबर से उनके व्हाट्सएप पर आधा दर्जन धमकी भरे वॉइस मैसेज आए हैं।इसके बाद 2 बजकर 36 मिनट पर व्हाट्सएप कॉल करके दी गई धमकी में प्रयागराज रेलवे स्टेशन, इलाहाबाद हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के अलावा विभिन्न मंदिरों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।