एसडीएम को दिया ज्ञापन- बोले मंदिर के उपवन का एक भी पेड़ कटा तो...

एसडीएम को दिया ज्ञापन- बोले मंदिर के उपवन का एक भी पेड़ कटा तो...
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

देवबंद। प्राचीन सिद्ध शक्तिपीठ श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर परिसर में स्थित ज्ञानू भक्त उपवन पर कुछ लोगों द्वारा कब्जा करते हुए उस पर प्लाटिंग कर जमीन बेचने का आरोप लगाकर हिंदूवादी नेताओं द्वारा एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया है। जिसमें चेतावनी दी गई है कि यदि उपवन का एक भी पेड़ कटा तो हिंदू समाज सड़क पर आकर इसका कड़ा विरोध करेगा।

मंगलवार को हिंदूवादी संगठन से जुड़े नेता ठाकुर सुरेंद्र पाल सिंह एडवोकेट की अगुवाई में उप जिला अधिकारी को ज्ञापन देने के लिए पहुंचे हिंदूवादी संगठनों के नेताओं ने आरोप लगाया है कि प्राचीन सिद्ध शक्तिपीठ श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर परिसर में स्थित ज्ञानू भक्त उपवन पर कुछ लोग अवैध रूप से कब्जा करते हुए उस जमीन को प्लाटिंग कर बेचने का प्रयास कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि श्री त्रिपुर बाला सुंदरी देवी मंदिर परिसर में ज्ञानू भक्त का पुराना उपवन है, इस उपवन पर अवैध रूप से कब्जा करते हुए प्लाटिंग कर जमीन बेचने का पहले भी प्रयास किया जा चुका है।

मंदिर समिति से ही जुड़े कुछ लोग अब एक बार फिर से उपवन की जमीन पर प्लाटिंग करते हुए उसे बेचने का प्रयास कर रहे हैं, जो धार्मिक स्थल की धरोहर एवं हिंदू समाज की भावनाओं से खुला खिलवाड़ है।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि उपवन का एक भी पेड़ काटा गया तो हिंदू समाज सड़क पर आकर इसका विरोध करेगा। यदि ऐसा हुआ तो शांति व्यवस्था भी भंग हो सकती है। ज्ञापन में कहा गया है कि इस धरोहर की रक्षा करना पुलिस और प्रशासन की भी जिम्मेदारी है।

epmty
epmty
Top