कलेक्ट्रेट सभागार में गन्ने को लेकर हुई बैठक- सांसद ने जताई नाराजगी

कलेक्ट्रेट सभागार में गन्ने को लेकर हुई बैठक- सांसद ने जताई नाराजगी

मुजफ्फरनगर। कलेक्ट्रेट के सभागार में सांसद कैराना प्रदीप चौधरी व मंडलायुक्त सहारनपुर डॉ लोकेश एम.द्वारा जनपद शामली में स्थापित तीनों चीनी मिलों क्रमशः शामली,ऊन एवं थानाभवन की पेराई सत्र 2021-22 के अवशेष गन्ना मूल्य तथा आगामी पेराई सत्र संचालन के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की गई।

आयोजित बैठक में सर्वप्रथम सांसद एवं मंडलायुक्त द्वारा पेराई सत्र 2021-22 का प्रत्येक चीनी मिल वार किसानों के देय भुगतान की स्थिति जानी गई। जिसमें तीनों चीनी मिलों के प्रतिनिधि द्वारा किसानों के गन्ना मूल्य भुगतान के संबंध में सांसद एवं मंडलायुक्त को अवगत कराया कि शामली चीनी मिल द्वारा 374.67 करोड़ के सापेक्ष 183.15 करोड का भुगतान किया है। इसके अलावा ऊन चीनी मिल द्वारा 337.00 करोड के सापेक्ष 242.87 एवं थानाभवन चीनी मिल द्वारा 439.99 करोड़ के सापेक्ष 280.60 करोड का भुगतान किया है।बैठक में समीक्षा के दौरान पेराई सत्र 2021-22 के भुगतान की स्थिति को देखकर सांसद प्रदीप चौधरी एवं आयुक्त द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए तीनों चीनी मिलों के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया गया है कि वे पेराई सत्र 2022-23 के संचालन से पूर्व पेराई सत्र 2021-22 का समस्त गन्ना मूल्य भुगतान सुनिश्चित करें। साथ ही उनके द्वारा तीनों चीनी मिलों के उपस्थित प्रतिनिधियों को निर्देशित किया गया कि आगामी त्योहार दीपावली को दृष्टिगत रखते हुए दीपावली से पूर्व प्रत्येक दशा में प्रत्येक चीनी मिल अंकन रू. 20.00 करोड का भुगतान सुनिश्चित करें तथा शेष भुगतान को भी यथाशीघ्र सुनिश्चित करें। बैठक में सांसद ने किसानों के गन्ना मूल्य भुगतान ना होने के कारण किसानों को आ रही व्यवहारिक समस्याओं को देखते हुए चीनी मिलों को निर्देशित करते हुए कहा कि पेराई सत्र 2021-22 के अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान को गंभीरता से लेते हुए यथा शीघ्र सुनिश्चित करें।उन्होंने कहा किसानों का समय से गन्ना मूल्य भुगतान होगा तो उनके चेहरे पर खुशहाली मिलेगी।

आयोजित बैठक में जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा निर्देशित किया कि आयुक्त एवं सांसद द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुसार तीनां चीनी मिलों को दीपवली से पूर्व दिये गये लक्ष्य एवं अवशेष भुगतान सुनिश्चित करें अन्यथा की स्थिति में कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

आयोजित बैठक में डा. लोकश एम.आयुक्त सहारनपुर मण्डल, सहारनपुर, जिलाधिकारी जसजीत कौर, संतोष कुमार सिंह अपर जिलाधिकारी, डा. दिनेश्वर मिश्र उप गन्ना आयुक्त,सहारनपुर, विजय बहादुर सिंह जिला गन्ना अधिकारी, शामली एवं चीनी मिल शामली से प्रदीप कुमार असिस्टेंट वाईस प्रेसीडेन्ट, सुशील कुमार महाप्रबन्धक (गन्ना) एवं विजित जैन सहायक एकाउन्ट हेड चीनी मिल ऊन से अवनीश कुमार, युनिट हेड तथा डा. कुलदीप पिलानिया, महा प्रबन्धक (गन्ना) तथा चीनी मिल थानाभवन से जी.वी. सिंह, यूनिट हेड, अभिषेक श्रीवास्तव महाप्रबन्धक (गन्ना)एवं सुभाष बहुगुणा, एकाउन्ट हेड तथा अन्य कृषक उपस्थित रहें।

epmty
epmty
Top