मीडिया का असर-हनीप्रीत का पास रदद-नहीं मिल पाएगी राम रहीम से

मीडिया का असर-हनीप्रीत का पास रदद-नहीं मिल पाएगी राम रहीम से

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर 2 महिलाओं से बलात्कार के मामले में सजायाफ्ता गुरमीत राम रहीम की अभिन्न मित्र हनीप्रीत का अस्पताल की ओर से आईडेंटिटी कार्ड बनाए जाने का मामला उजागर होते की अस्पताल प्रबंधन ने जारी किए गए आईडेंटिटी कार्ड को रद्द कर दिया। इसके चलते गुरमीत राम रहीम की अभिन्न मित्र हनीप्रीत अब उससे नहीं मिल पाएगी।

इलाज के लिए मेदांता अस्पताल में भर्ती कराए गए गुरमीत राम रहीम ने अपनी अभिन्न मित्र हनीप्रीत से मिलने की इच्छा जताई थी। सोमवार को हनीप्रीत उससे मिलने के लिए अस्पताल भी पहुंची। बताया जा रहा है कि हनीप्रीत का 15 जून तक के लिए अस्पताल की ओर से अटेंडेंट पास बना हुआ था। मामला सोशल मीडिया पर उजागर होने के बाद अस्पताल प्रबंधन की ओर से हनीप्रीत को जारी किया गया अटेंडेंट पास रद्द कर दिया गया है। इसका कारण जेल के नियम बताए गए हैं। दरअसल गुरमीत राम रहीम अदालत द्वारा दो महिलाओं से बलात्कार के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाये जाने के बाद से रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है। जेल के नियमों के अनुसार गुरमीत राम रहीम से उसके परिवार का कोई सदस्य या अन्य व्यक्ति मिलने नहीं आ सकता है। जेल प्रशासन के विरोध के बाद मेदांता अस्पताल ने जारी किए हैं हनीप्रीत के पास को रद्द कर दिया है। इतना ही नहीं गुरमीत राम रहीम को अब मेदांता अस्पताल में तीन स्तरीय सुरक्षा घेरे के तहत रखा गया है। जेल से निकलने के बाद गुरमीत राम रहीम की मुख्य सुरक्षा का कारण मेहम के डीएसपी शमशेर दहिया के पास है। जबकि गुरूग्राम के डीसीपी मकसूद अहमद की तरफ से तीन एसीपी और तीन इंस्पेक्टरों के साथ 55 जवानों को मेदांता अस्पताल के आसपास तैनात किया गया है।

epmty
epmty
Top