मेयर ने ध्वजारोहण कर दिलाई बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ

मेयर ने ध्वजारोहण कर दिलाई बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ

रुड़की। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उल्लास पूर्ण वातावरण में आयोजित किए गए कार्यक्रम में मेयर गौरव गोयल ने नगर निगम की इमारत पर ध्वजारोहण किया और उपस्थित हुए लोगों को भ्रूण हत्या पर रोक लगाने के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ ग्रहण कराई।

सोमवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नगर निगम कार्यालय परिसर में आयोजित किए गए कार्यक्रम में मेयर गौरव गोयल ने ध्वजारोहण करने के बाद उपस्थित हुए लोगों को भ्रूण हत्या के मामलों को रोकने के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ ग्रहण कराई। इस मौके पर अपने संबोधन में मेयर गौरव गोयल ने कहा कि देश के लिए कुर्बान होने का मौका हर किसी को नहीं मिलता है वह लोग बड़े ही भाग्यशाली होते हैं, जो अपने देश व समाज के लिए काम आते हैं। उन्होंने कहा कि हमें ऐसे वीर जवानों और देश को अपना जीवन समर्पित करने वाले लोगों को नहीं भूलना चाहिए, जो देश की एकता व अखंडता के लिए अपना सब कुछ कुर्बान कर वीरगति को प्राप्त हुए हैं। ध्वजारोहण के दौरान नगर निगम के पार्षदगण समेत कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।

उधर महानगर के बीटी गंज में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा व मेयर गौरव गोयल के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। जिसमें समाजसेवियों, व्यापारियों व गणमान्य लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किये।

epmty
epmty
Top